मार्ग दुर्घटना मे घायल् व्यक्ति की इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर मे मौत , घर और क्षेत्र मे मातम

घटना एक सप्ताह पहले सोहास लोटन मार्ग पर मार्ग दुर्घटना की है

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । मार्ग दुर्घटना मे घायल् व्यक्ति की इलाज के दौरान एक सप्ताह बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर मे मौत । घर और क्षेत्र मे मातम । वो अपने पीछे 1 बेटा और 3 बेटियाँ छोड़ गये हैं ।

विदित हो कि थाना कोतवाली लोटन बाजार अंतर्गत ग्राम खखरा बुजुर्ग 60 वर्षीय अश्वनी कुमार उर्फ़ तिरयुगी मिश्र पुत्र स्वामी नाथ का एक हफ्ता पहले दिन रविवार को गांव के सामने सोहास लोटन मार्ग पर टहल रहे थे ।

अचानक सोहास से लोटन कि तरफ जा रहा दो पहिया वाहन मृतक चालक मृतक मिश्र को ठोकर मार दिया । जिससे मिश्र बुरी तरह से घायल हो गये थे ।

शरीर मे कई जगहें चोंटें आ गई थीं । प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार मोटर साईकिल चालक भी बुरी तरह घायल हुआ था ।

मार्ग दुर्घटना कि सूचना पर प्रधान संघ अध्यक्ष लोटन ब्लॉक अरविन्द मणि त्रिपाठी उर्फ़ बबलू तिवारी सहित अन्य दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।