इटवा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय का हुआ उद्घाटन
संजय पाण्डेय
सिद्धार्थनगर/ इटवा :– आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी करते हुए इटवा में शनिवार को बसपा पार्टी के जन्सम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन हुआ ।
जनसंपर्क कार्यालय पर मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच हरिशंकर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बहुजन समाज पार्टी को अपना मत देने का आग्रह किया । हरिशंकर सिंह ने बताया कि भाजपा ने महंगाई , बेरोजगारी भ्रष्टाचार , नफरत व जातिवाद के शिवा कुछ नही दिया । उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती के मिशन को पूरा करने का मन्त्र बताया।
विधानसभा प्रभारी हरिशंकर सिंह ने इटवा जैसे पिछडे क्षेत्र से बेरोजगारी , अशिक्षा दूर करने और रोजगार बढ़ाने के संसाधन बढाने पर जोर दिया । भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चारो तरफ गुण्डा राज कायम है। महंगाई भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । बीजेपी सरकार कह रही थी कि जनता के खाते में पांच पांच लाख रुपये दिया जायेगा । पचास लाख नौकरिया की बात कही थी । कहाँ गया सब बीजेपी झूठों की सरकार है । इस बार सब मिल कर बहन मायावती के हाथो को मजबूत करे। और प्रदेश में सुख शांति समृद्धि का मार्ग प्रशश्त करें जनता के बदला लेने का समय आ गया है अब जनता ने जो परेशानी उठाई है उसका जवाब भारतीय जनता पार्टी को जरूर देगी |