📅 Published on: May 28, 2023
nizam ansari
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर- शोहरतगढ़ नगर पंचायत से नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल व नवनिर्वाचित 15 वार्ड सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल के साथ सभी 15 सदस्यों को एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव ने शपथ दिलाई गई अध्यक्ष व सभासदों ने पूरे नगर के विकास का संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास और भरोसे के साथ आप सभी ने हमको नगर पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है,उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगी और नगर में नए विकास कार्य कराए जाएंगे।
समारोह को संबोधित करते हुवे डुमरियागंज सांसद ने कहा उमा अग्रवाल भले ही निर्दल प्रत्याशी के रूप में जीती हों लेकिन मेरा पूरा समर्थन और आशीर्वाद उनके साथ बना रहेगा | 
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शोहरतगढ़ विधान सभा के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा ने कहा ये पर्रिवर्तन जनता के सोच को निर्धारित करती है जनता बदलाव चाहती थी जनता के जनादेश सर आँखों पर मैं और रवि भाई मिलकर शोहरतगढ़ की तस्वीर बदल देंगे मैं आपका बेटे और भाई जैसा हूँ मेरी छवि आपके बीच दबंग विधायक की नहीं एक परिवार के अंग की तरह हूँ |
मेरे विधान सभा में कोई रंगदारी जैसा मामला नहीं भाई गिरी नहीं हैं जनता की हर समस्या दुःख तकलीफ के लिए आपका बीटा और भाई हमेशा आपके क़दमों में नतमस्तक रहेगा जनता मुझे आदेश करे | 
अपने अध्यक्षीय भाषण में उमा अग्रवाल ने कहा मेरी जीत आम जनता की जीत है घोषणा पात्र जो भी वाडे किये गए हैं उन्हें पूर्ण करना मेरी जिम्मेदारी है आपके सहयोग विश्वास और भरोषे को टूटने नहीं दूँगी नगर पंचायत क्षेत्र का गोई गली मोहल्ला ऐसा नहीं मिलेगा जहाँ से शिकायत मिलेगी बिजली पानी अच्छी सड़क साफ़ सफाई माकन का नक्शा परिवार रजिस्टर की नक़ल के लिए जनता को दौडान नहीं पड़ेगा हाथों हाथ प्रमाण पात्र मिलेगा | 
रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे सोमवार से विधवा वृद्धा पेंसन के सर्वे का काम सुरु होगा जनता उसमें सहयोग करे जिससे पात्रों को लाभ दिलाने में सुविधा हो प्रत्येक वार्ड में फ़िल्टर मशीन चालु रहेगी |
चौबीसों घंटे सुद्ध पानी उपलब्ध होगा बीमारी परेशानी में तत्काल सूचना मुझे उपलब्ध करवाएं पूरी मदद मिलेगी चाहे लाखों का खर्च हो तो भी झिझकें नहीं सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी | 
अध्यक्ष उमा अग्रवाल के साथ निर्मला देवी,मनोज कुमार प्रियंका श्रीवास्तव,मंजू देवी,शिव शंकर,मीरा देवी,दिनेश कुमार, सरोज देवी,अनूप,अशरफ अंसारी,सुमन गौड़,शिव प्रकाश,वकील खान, संध्या देवी आदि सभासदो ने शपथ लिया।
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने नगर वासियों आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,राम उजागिर बाबा,मनोज तिवारी,मनीष श्रीवास्तव,महेश कसोधन, महतव ,हैदर अली , सजन अंसारी , उमर , खान,कृष्ण कुमार अग्रवाल,राजू बाबा,अरमान अंसारी,सैफ आलम,विक्रांत सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।