43 वीं बटालियन एस एस बी अलीगढ़वा ने निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर । शशस्त्र सीमा बल के जवानों द्वारा देश के नागरिकों विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में जनता को राहत पहूँचाने अपने जन सरोकारों को पूरा करने के लिए एस एस बी 43 वी वाहिनी की सीमा चौकी अलीगढ़वा कार्यक्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय परिसर में रविवार को निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संयुक्त चिकित्सालय सशस्त्र सीमा बल  गोरखपुर से डॉ० आसित बर्मन दास (उपमहानिरीक्षक चिकित्सा) , डॉ० इम्तियाज हुसैन काज़मी (कमांडेन्ट चिकित्सा) , डॉ० नरेश कुमार (कमांडेन्ट चिकित्सा) , डॉ० गायत्री देवी ( द्वितीय कमांडेन्ट चिकित्सा) के द्वारा स्थानीय 153 नागरिको को निःशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित की गई तथा सर्दियों में होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ कोरोना महामारी से बचाव हेतु उचित दिशा निर्देश के बारे में समस्त ग्रामवासियों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान 43वी वाहिनी के उप कमाण्डेन्ट फिलेम मंगलम्बा सिंह, मनोज कुमार, सहायक कमांडेंट दीपक कुमार सिंह व अन्य बल कर्मी तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

कार्यवाहक कमान्डेंट अमित सिंह ने बताया कि वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के कल्याण हेतु समय समय पर नागरिक गतिविधि कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे बल के धेय वाक्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व  को सार्थक बनाया जा सके।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post