📅 Published on: May 28, 2023
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । इंडियन एसोसिऍशन आफ़ जर्नलिस्ट (आई .ए .जे) के बैनर तले 29 मई 2023 दिन सोनवार को संपूर्णानंद सस्कृति विश्वविद्यालय वाराणसी स्थित पाणिनी सभागर मे “काशीरत्न राष्ट्रीय अलंकरण ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । उक्त की जानकारी काशीरत्न व शान-ए- काशी चयन समिति के सयोजक व अध्यक्ष
डा. कैलाश सिंह विकास ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है ।
सिंह ने बताया की आयोजित कार्यक्रम “काशीरत्न राष्ट्रीय अलंकरण” मे जनपद सिद्धार्थनगर मुख्यालय स्थित माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के हड्डी जोड़ रोग विशेषज्ञ के प्रोफेसर एवं वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर विमल कुमार द्विवेदी का चयन किया गया है ।
काशीरत्न राष्ट्रीय अलंकरण 2023 मे डा.विमल कुमार द्विवेदी के चयन से समुचे जनपद मे हर्ष व खुशी का माहौल है । एक नहीं कई व्यक्तियो ने कहा कि डा. विमल कुमार द्विवेदी के जरिये जिला सिद्धार्थनगर का नाम देश और प्रदेश मे रोशन होगा । जिसमे सभी का मान बढ़ेगा |