अर्धनिर्मित सी सी रोड से टकराई बाइक घायल अवस्था में सी एच सी इटवा में कराया गया भर्ती

विनोद कुमार कठेला

आज देर शाम कठेला क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति के अर्धनिर्मित सी सी रोड में साइड से निकले सरिया में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो गए।

रेडवारिया निवासी, सहाबुद्दीन, सिकंदर, शाहिद जो कि अपने गांव से सिसवा झकहिया बरात करने जा रहे थे, कठेला शर्की टोला देवियापुर पहुंचे ही थे, की देवियापुर में बीच गांव में लगभग सौ फीट तक वन साइड रोड पर आर सी सी बना है, जो कि रोड से से दो फिट ऊंचा है, बाइक सवार बाहरी थे इसलिए वे इस बात से अनजान थे ।

जैसे ही बाइक आर सी सी रोड से टकराई बाइक सवार तीनों व्यक्ति लगभग 20, से 25 फिट दूर जा कर गिरे, दो व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है, एक के माथे पर गहरा चोट आया है दूसरे के सिर के पीछे काफी गहरा चोट लागा है, और एक की हालत कुछ सही है।

घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इटवा स्थित सी एच सी अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है बाइक का नंबर UP 55AJ 6544 है।