📅 Published on: May 29, 2023
विनोद कुमार कठेला
आज देर शाम कठेला क्षेत्र में एक बाइक सवार व्यक्ति के अर्धनिर्मित सी सी रोड में साइड से निकले सरिया में फंसकर दुर्घटना का शिकार हो गए।
रेडवारिया निवासी, सहाबुद्दीन, सिकंदर, शाहिद जो कि अपने गांव से सिसवा झकहिया बरात करने जा रहे थे, कठेला शर्की टोला देवियापुर पहुंचे ही थे, की देवियापुर में बीच गांव में लगभग सौ फीट तक वन साइड रोड पर आर सी सी बना है, जो कि रोड से से दो फिट ऊंचा है, बाइक सवार बाहरी थे इसलिए वे इस बात से अनजान थे ।
जैसे ही बाइक आर सी सी रोड से टकराई बाइक सवार तीनों व्यक्ति लगभग 20, से 25 फिट दूर जा कर गिरे, दो व्यक्ति की हालत काफी गंभीर है, एक के माथे पर गहरा चोट आया है दूसरे के सिर के पीछे काफी गहरा चोट लागा है, और एक की हालत कुछ सही है।
घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इटवा स्थित सी एच सी अस्पताल पहुंचाया गया।
इस दुर्घटना में बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है बाइक का नंबर UP 55AJ 6544 है।