बसपा की नई जिला कमेटी घोषित राजकुमार अध्यक्ष शमीम अहमद उपाध्यक्ष बने
📅 Published on: May 30, 2023
निजाम अंसारी
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० माननीया सुश्री बहन कु० मायावती जी के निर्देश के क्रम में जनपद सिद्धार्थ नगर की जिला कमेटी को रिव्यू किया गया है जो निम्न पदाधिकारीयो को जिम्मेदारी दिया गया ।
वहीं राजकुमार को पुनः जिलाध्यक्ष और शमीम अहमद को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया।
महासचिव मुनीराम राजभर व कोषाध्यक्ष पद पर आलोक तिवारी जिला कार्यकणनी रामधनी गौतम व सुजीत कुमार को बनाया गया बी. वी. एफ. रतनसागर व बामसेफ जितेन्द्र कुमार को जिम्मेदारी मिली।


