सच्चाई मीडिया ही सामने परोसती है – सासद पाल

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर। आज ब्रेकिंग न्यूज का दौर है । सोशल मीडिया में तुरंत ही बातें उछल के सामने आ जाती है । लेकिन सच्चाई मीडिया ही पेश करती है । आजादी के दौर तथा आजादी के बाद भी राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका अहम रही है । और रहेगी ।

उपरोक्त बातें भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कही। वह मंगलवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर विकास भवन के सभागार में सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव के संयोजकत्व में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषयक आयोजित संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आज के लिए तय किया गया विषय ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ बहुत महत्वपूर्ण है। हर किसी की सोच और विचारधारा अलग होती है, लेकिन सजग और निष्पक्ष रहने की जरूरत है। मीडिया कर्मी तथ्यों को प्रस्तुत करें, तथ्यों के आधार पर खबर बनाएं।

नव निर्वाचित नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि टीवी, रेडियो, समाचार पत्र, सोशल मीडिया आदि आम लोगों के विचार एवं निर्णय क्षमता को प्रभावित कर रहे हैं। मीडिया की यह भूमिका यदि सकारात्मक हो तो वह राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकता है।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि ख्याल रखा जाना चाहिए कि इसका उपयोग व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के अहित में न हो। पत्रकारिता का काम महज सूचना देना नहीं बल्कि जनचेतना लाना है। यह जिम्मेदारी मीडिया को समझनी होगी।

प्रभारी सीडीओ एवं डीडीओ शेषमणि सिंह ने कहा कि मीडिया ग्रुप बड़ा-छोटा हो सकता है, लेकिन पत्रकारिता छोटी नहीं होती। ब्रेकिंग के रेस में नहीं दौड़े, खबरों को जानें, समझें, तब प्रस्तुत करें। राष्ट्र निर्माण में मीडिया का योगदान अद्वितीय और प्रशंसनीय है। अंत में सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम को वरिष्ठ पत्रकार बीपी त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राधेरमण त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन एसपी अग्रवाल, महाविद्यालय प्रबंधक महासभा के जिलाध्यक्ष मुमताज अहमद, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष सुजीत जायसवाल, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष राम करन गुप्ता, अविनाश कुमार, जितेंद्र सिंह, विजय कृष्ण नारायण सिंह ने भी संबोधित किया। संचालन युवा साहित्यकार नियाज कपिलवस्तुवी ने किया।

इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार समेत जाकिर खान , अभय वर्मा , सुनील मिश्रा, अजीत सिंह, राजेश शर्मा, कैलाश नाथ द्विवेदी, अरविंद झा, सलमान आमिर, सद्दाम, दुर्गेश श्रीवास्तव, राकेश यादव, अभय श्रीवास्तव, अभय कुमार, रईस अहमद, परवेज खान, गोविंद प्रसाद ओझा, प्रभात शुक्ला, हरिशंकर सिंह, प्रभात जायसवाल, अरूण प्रजापति, शेषमणि प्रजापति, अभय कुमार, विजयलक्ष्मी, किरन लता सिंह, विकास कुमार, सुशील मिश्रा, जयराम यादव, राम सेवक चौरसिया, सरताज आलम, नुरुल खान, चंद्रभान, मुरारी सिंह, मनोज चौबे आदि उपस्थिति रही ।

प्रेस क्लब भवन के लिए सौंपा मांगपत्र

पत्रकारिता दिवस के मौके पर सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय पर प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए सांसद जगदंबिका पाल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोविंद माधव को मांगपत्र सौंपा। सभी ने सामूहिक रूप से जल्द इस दिशा में मूर्त रूप देने का आश्वासन दिया।