सिद्धार्थनगर – नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावो को मूर्ति रूप देने पर प्लानिंग तैयार

पहली बैठक सम्पन सांसद व विधायक हुए शामिल

हुसैन खान

सिद्धार्थनगर । सिद्धार्थनगर में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। कई योजनाओं और प्रस्ताओं समेत अनेक प्रस्तावों पर मुहर लगी। सभासदों ने सर्वसम्मति से सारे प्रस्ताव पास कराए । बता दें कि सांसद जगदम्बिका पाल के कई प्रस्ताव व सुझाव भी सर्वसम्मति से पास हुए हैं।

सिद्धार्थनगर में नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में कई प्रस्तावो को मूर्ति रूप देने पर प्लानिंग तैयार कि दिशा निर्देश और अन्य योजनाओं को जोड़कर नंबर एक पर लाना होगा । तभी परिवर्तन मालूम होगा ।

उक्त बातें नगर पालिका परिसद सिद्धार्थनगर की पहली बोर्ड के बैठक के मुख्य अतिथि एवं डुमरियागंज लोक सभा के सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन मे व्यक्त किया । उन्होंने कहा विना भेद भाव के ही सभी सभासदों को जोड़कर एक मजबूत सदन बनाये । तभी आप नगर को विकास कि धारा मे जोड़ पाएंगे |

सदर विधायक श्याम धनी राही ने बैठक में बिना भेदभाव के शहर के सभी वार्डों में विकास कार्यों को लेकर संकल्प दिलाया । नए सिरे से शहर की विकास गाथा लिखने के लिए सभासदों ने विधायक व सांसद का आभार व्यक्त किया।

नव निर्वाचित चेयर मैन गोविंद माधव की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक सम्पन्न् हुई । पालिका बोर्ड के एजेंडे वित्तीय वर्ष 2022-23 के पारित बजट के गतिरोध को दूर करने हेतु विचार पर सदन के सदस्यों ने 25 सदस्यों के बहुमत से स्वीकार हुआ ।

ईओ को मिला दाखिल खारिज का अधिकार जिसे सदन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पास किया। नगर पालिका में सभी प्रकार के नामांतरण/दाखिल खारिज के अधिकार सदन में बहुमत के आधार पर अधिशासी अधिकारी को सौंप दिए गए। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की उपविधि को प्रकाशित कराए जाने के विषय में सदन के सदस्यों ने विस्तृत रूपरेखा तैयार किया गया ।

इस अवसर पर सभी नव निर्वाचित सभासदों एवं नगर पालिका के कर्मचारियो कि उपस्थिति रही ।