Skip to content
बुद्धवार को पुरानी पेशन रथ यात्रा का सिद्धार्थनगर मे प्रवेश पर भव्य एवं जोरदार स्वागत व लोहिया कला भवन मे सम्बोधन के बाद पत्रकार वार्ता सम्पन्न्
—————————-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर। पुरानी पेंसन योजना प्रणाली बहाल करने की मांग को लेकर संयुक्त मंच उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ .प्र द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन में कर्मचारी संगठन अपने आंदोलन को रथ यात्रा के माध्यम से और तेज कर दिया है । जो अनवरत रूप से चलेगा । जब तक पुरानी पेंशन योजना बहाल् नहीं हो जाता । इसी के क्रम मे पेंशन रथ चलाया जाएगा ।
उक्त बाते बुद्धवार को लोहिया कला भवन मे आयोजित भव्य पेंशन रथ यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मुहिम की अगुवाई कर रहे संगठन ‘पुरानी पेंशन बहाली मंच’ की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य व प्रभारी राज्य् कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश अपर महा मंत्री डा. नरेश कुमार ने कहा ।
आगे उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।
इसी क्रम मे राकेश चौधरी प्रांतीय महामंत्री ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि 21 मई को सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला जा चुका है । और मंगलवार से उत्तर प्रदेश राज्य में ‘पेंशन रथ यात्रा’ शुरू की गई है । जो राज्य के हर जिले में पहुंचेगी।
उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के साथ प्रांतीय अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ प्र हरि किशोर तिवारी किसी कारण बस कार्यक्रम मे नहीं पहुंच सके ।
इसी क्रम में कार्यक्रम को सिचाई विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राज बहादुर ने कहा कि पेंशन रथ का बुद्धवार को जनपद महाराजगंज से जन सिद्धार्थनगर सीमा उसका धानी मार्ग् मे 11 बजे विशाल रैली के रूप मे भव्य रूप से प्रवेश हुआ ।
जिसमे संघ के शिव शंकर दुबे सहसंयोजक संयुक्त पेंशनर , ,सुनील कुमार वर्मा प्रांतीय महामंत्री स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ ,संतोष तिवारी प्रांतीय अध्यक्ष विशिष्ट बी टी सी शिक्षक वेल्फेयर ,श्रीश पान्देय् प्रांतीय अध्यक्ष उ प्र समाज कल्याण सुपरवाइजर परिषद , योगेश त्यागी प्रांतीय अध्यक्ष उ प्र पूर्व मा शि संघ अन्य
जिले के अन्य पदा धिकारी साथ् मे रहे।
राज बहादुर ने कहा कि समुचे उत्तर प्रदेश राज्य में मंगलवार से ‘पेंशन रथ यात्रा’ निकाली गई है । और पहले चरण में यह यात्रा कानपुर से शुरू होकर बुंदेलखण्ड और पूर्वांचल तक गई है । और वहां से लखनऊ आयेगी । दूसरे चरण की रथयात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड से होकर गुजरेगी । उन्होंने बताया कि आगामी 21 मई को विभिन्न केन्द्रीय और प्रांतीय कर्मचारी संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मशाल जुलूस निकाला गया है । उसके बाद 21 जून को लखनऊ में कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर बड़ा प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम को चिकित्सा एवं स्वाशथ्य के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने सम्बोधित किया । उन्होंने बताया कि संसद के आगामी मानसून सत्र के दौरान संसद भवन के घेराव का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
संचालन कर रहे जिला मंत्री ग्राम विकास विभाग के शैलेन्द्र गुप्ता ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।उन्होंने बताया कि राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जा चुका है।क़्सरकार अगर वाकई कर्मचारियों की हितैषी है तो इसे पूरे देश में लागू करवाये. गौरतलब है कि वर्ष 2004 में केन्द्र की तत्कालीन अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था खत्म कर दी थी. इसके तहत अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त होने वाले कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम को बंद कर दिया गया था ।
गुप्ता ने कहा की आप लोगों को बता दें केंद्र सरकार ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी बनाई है जो नेशनल पेंशन स्कीम का अध्ययन कर रही है. जो इस पेंशन स्कीम में सुधार को लेकर अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपेगी ।
इस मौके पर कार्य कारी अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा ओंकार नाथ , केशभान् यादव , धुर्व कुमार त्रिपाठी ,वीरेंद्र नाथ त्रिपाठी , अजय गुप्ता ,हरिश्चंद्र पांडेय , प्रेम सागर चौधरी ,अशोक श्रीवास्तव ,असशीष सिंह ,कमलेश यादव ,संजय पांडेय ,महेश्वर पांडेय ,बाल गोविंद मौर्य ,अभिन्व् ओझा , इफ्तेखार अहमद ,आशुतोष यादव ,ओमप्रकाश पाठक ,मुकेश कुमार , नरेंद्र पांडेय ,अजित प्रताप सिंह ,अजय सिंह ,अश्वनी पाठक ,जग नरायन ,मुनीब कुमार ,नंद किशोर ,
योगेंद्र भारती , गुलाब चंद ,भोला प्रसाद ,प्रवेज आलम सहित सैकड़ों लोगो मौजूद रहे ।
error: Content is protected !!