विकास खण्ड शोहरतगढ़ – जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अर्न्तगत जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

विनय त्रिपाठी

सिद्धार्थ नगर – विकास खण्ड शोहरतगढ़ में, जल जीवन मिशन हर घर जल योजना अर्न्तगत चलाये जा रहे, जन जागरुकता कार्यक्रम में आज विकास खण्ड सभागार में, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया |

सस्था फैल्कान से आए हुए प्रशिक्षको ने पेय जल स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी साथ ही वहा के पेय जल स्त्रोतों के रसायनिक तत्वो की जाच कर के उनकी गुणवत्ता के बारे में बताया साथ ही उन तत्वो के बढ़ जाने से हमारे शरीर को किस तरह की हानि होती है, उस हानि से बचने के लिए घरेलू उपाय भी बताए तथा, सभी लोगो से क्रियाशील घरेलू कनेक्शन लेने के लिए लोगो को प्रेरित किया|

कार्यक्रम में उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पं0 मोहन लाल, प्रधान संघ अध्यक्ष, तथा जिला परियोजना समन्वयक तौकीर आजम़, गोविन्द सिंह, तरुन त्रिपाठी, अनिल निषाद, आशीष कुमार, तथा विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए ग्राम प्रधान, आगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायक आादि उपस्थित रहें, कार्यक्रम के पश्चात सहायक विकास अधिकारी (पं0) ने हरी झण्डी दिखाकर सभी टीमो कोग्राम पंचायतों के लिए रवाना किया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post