सपा नेता कमाल खान ने राहत आयुक्त से मिल मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने का किया अनुरोध
– ईश्वर किसी के साथ ऐसी घटना न घटाए , हिर्दय विदारक घटनाँओ से पुरा समाज आहत है
– अभी भी गाँव और घरों मे सन्नाटा व सन सनी बनी हुई है
—————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । जनपद सिद्धार्थनगर मे मंगलवार को अलग अलग नदियों मे दुबकर 6 बालकों के हिर्दय विदारक मौत हो गई थी ।
उक्त इन्ही 6 मृतक बालकों के परिवारो एवं परिजनो को राहत आयुक्त लखनऊ प्रभुयंन् सिंह से आर्थिक मदद दिलाने का समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश उपाधक्ष कमाल खान किया अनुरोध ।
उक्त बाते खान ने दूर भाष एवं व्हाट्सएप के जरिये बताया । उन्होंने बताया कि मेरे अनुरोध को राहत आयुक्त। श्री सिह ने गंभीरता से संज्ञान मे लिया । तत्पश्चात जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर को दूर भाष पर और लिखित मे निर्देशित करते हुए आदेश दिया कि मृतकों के परिवारों को 4 -4 लाख रुपये दिये जाने का आदेश और निर्देश दिया । ईश्वर उनके इस वेदना को सहन करने कि क्षमता भी प्रदान करें ।
विदित हो कि मंगलवार को कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम सभा पडहरा बुजुर्ग् टोला सिंहोरवा के निवासी 2 बालकों एवं एक बालक ग्राम चैनपुरवा निवासी थाना मोहाना बाजार व एक दुसरा बालक ग्राम मोतीपुर थाना चिल्हिया के बालकों की ग्राम पंचायत इमिलिहा के बगल स्थति कूड़ा नदी मे हिर्दय विदारक् दुबकर मौत हो गई थी ।