Skip to contentऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत जफर आलम द्वारा लगवाए गए कैमरों की क्षमता और बैकअप शानदार
निजाम अंसारी
जनसहयोग पर आधारित ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत मुसहरी चौराहे पर प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष जफर आलम के कार्यालय पर लगे सीसीटीवी कैमरे का शुभारंभ एस एच ओ चिल्हिया शिवधारी सिंह द्वारा किया गया जिसमें ग्राम प्रधान रमवापुर खास एवं ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संगठन शोहरत गढ़ ज़फ़र आलम को सम्मानित किया गया।
साथ ही साथ व्यापारी वर्ग और स्कूल इंस्टीट्यूशन संचालकों से भी इस अपराध विरोध रोकथाम मुहिम में सभी के सहयोग की अपील की गई।
और सम्मानित ग्राम वासियों को कैमरा लगवाने के लिए जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में पलटा देवी चौकी इंचार्ज वीर बहादुर कुंवर साहब, हेड कांस्टेबल राम मिलन यादव , सुनील दूबे, अब्दुल मन्नान खां, संजीस चौधरी, योगेन्द्र यादव सहित बहुत से हेड कांस्टेबल मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम में सम्मानित ग्राम वासी फिरोज आलम, राजाराम, अज़हर, फैजुल्लाह , सत्तार , विक्की, सूरज चौधरी, रामकुमार, इस्लाम, मूसे, अयूब, राहुल, राधे चौधरी, सज्जन कुमार यादव, सूर्यभान, सहित बहुत अधिक सम्मानित ग्राम वासी मौजूदगी सराहनीय रही।
error: Content is protected !!