बच्चों को गर्म कपडे पहनाएं , घर के अन्दर रखें , खांसी आने व पसली चलें तो डाक्टर को दिखाएं – डॉ मो शादाब अंसारी

इस समय ठंडक का मौसम है बच्चों का शरीर गर्म रखने के लिए गर्म पानी पिलाएं खुली हवा में जाने से रोकें निमोनिया हो सकता है बच्चों का जादा से जादा ख्याल रखें |

एस खान

शोहरतगढ़

बच्चों में ठंडक से कई तरह की बीमारियाँ हो जाती हैं जो समय पर सावधानी न बरतने से पैसे और जान दोनों की बर्बादी होती है ऐसे में थोड़ी सी सावधानी बरतकर अपने नौनिहालों को बीमारियों से बचाया जा सकता है | बच्चों का स्वस्थ्य बेहतर रखने के लिए डॉ अंसारी हॉस्पिटल के फिजिशियन डॉ मो शादाब अंसारी ने बताया कि कड़ाके की सर्दी के बीच बच्चों में कोल्ड डायरिया के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए छोटे बच्चों की सेहत का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है। एक साल तक के बच्चे को अधिक खांसी आ रही हो , पसली चल रही हो , बच्चा दूध व खुराक लेना बंद कर दे , तेज बुखार हो और दस्त न रुके और साँस लेने में कठिनाई होने पर तत्काल नजदीकी चिकित्सक से जरूर संपर्क करें।

Open chat
Join Kapil Vastu Post