चिकत्सा संघ डीफाए ने किया डा. विमल कुमार द्विवेदी का स्वागत

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । जनपद के वरिष्ठ आर्थो पेडीक सर्जन एवं मेडिकल कालेज मे आर्थो विभगा
के प्रोफेसर डा. विमल कुमार द्विवेदी का काशी रत्न से सम्मानित किए जाने पर उनके आवास पर मिलकर ,माल्यार्पण कर , एवं बुके देकर डिप्लोमा फ़ार्मासिस्ट एसोसिएश संघ ने किया स्वागत ।
संघ के लोगों ने कहा कि द्विवेदे साहब एक ऐसी शख्सियत है जिनका सहयोग सभी क्षेत्रों मे है । इनके सम्मानित होने से जनपद सहित हम सभी के साथ देश मे मान बढा है । सभी का सर गर्व से ऊंचा उठा है ।
इस अवसर पर संघ के अशोक निश्रा , नागेश पांडेय ,बृजेश पांडेय , सुभास उपाध्याय् ,घनश्याम गुप्ता ,डा . गोविंद प्रसाद ओझा। सहित आदि मौजूद रहे ।