Skip to content
श्री राम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेस सोनखर बांसी के संरक्षक डा. विमल कुमार द्विवेदी का जोरदार स्वागत समारोह
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । श्री राम बिलास इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड मेडिकल साइंसेज, सोनखर, बांसी सिद्धार्थनगर के संरक्षक डा. विमल कुमार द्विवेदी को काशी रत्न से सम्मानित किए जाने पर संस्थान में सोमवार को माला पहनाकर और बुके देकर जोर दार हुआ स्वागत ।
संस्थान में समारोह समारोह का आयोजन संस्था की प्रबंधक डा. अनीता द्विवेदी , प्रधानाचार्य दीपक कुमार सिंह एवं इंद्रजीत सिंह ने संयुक्त रूप फुल माला पहनाकर और बुके देकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. अनीता द्विवेदी ने बताया की इस संस्थान के संरक्षक
वरिष्ठ आर्थो सर्जन डा. विमल कुमार द्विवेदी को चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर सुधार और सेवा देने के लिए काशी रत्न से सम्मानित हुये हैं ।
जो पुरे जनपद के साथ इस संस्था के लिए गौरव का विषय है । जिसके उपलक्ष्य में स्वागत समारोह आयोजित हुआ है ।
डाक्टर अनीता द्विवेदी ने बताया कि स्वागत समारोह के आयोजन से समस्त
छात्र छात्राएं भी अवगत हुए । समारोह से छात्र छात्राओ मे एक बेहतर सीख हासिल होगी । और इससे भविष्य में छात्र भी उत्कृष्ट सेवा दे कर जनपद और संस्था का गौरव बढ़ाए ।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के डिप्लोमा इन फॉर्मेसी के छात्र को प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया ।
इस दौरान संस्था के प्रधानाचार्य दीपक सिंह, इंद्रजीत कुमार सिंह, आरजू, गरिमा यादव, ब्रविन्द्र कुमार, शिवनी द्विवेदी, इंद्रजीत तिवारी, संतोष कुमार दिलीप मिश्रा, मो. असलम, रोहित गुप्ता, आदि शिक्षकगण, जी.एन.एम. , ए.एन.एम., बीएससी नर्सिंग, डी फार्मा, फिजियोथेरपी के छात्र मौजूद थे ।
error: Content is protected !!