9 सालों में पीएम मोदी के 7, फैसलो से देश और दुनिया में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की – दया शंकर मिश्र दयालु जी

पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल 9 साल पूर्ण होने पर आयोजित प्रेस वार्ता

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । 26 मई 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं। साल 2014 में नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की और और 26 मई को पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली ।

 

इन 9 सालों में पीएम मोदी ने 7 ऐसे फैसले लिए जिसने सिर्फ देश और दुनिया के लोगों को चौंकाय ही नहीं।

बल्कि दुनियाभर में नए भारत की एक तस्‍वीर पेश की । जिसमे सुशासन , सेवा और गरीब कल्याण योजनाओ आदि हैं । जो आम जन मानस के सामने दर्पण की तरह है ।

उक्त बाते मंगलवार को अपरान्ह 2ः00 बजे विकास भवन स्थित डा0 अम्बेडकर सभागार मे आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, उ0प्र0 सरकार दया शंकर मिश्र दयालु जी ने कही ।

उन्होंने कहा कि मोदी के 9 साल पूरे हो चुके है । मोदी सरकार के कुछ ऐतिहासिक फैसलों ने भजापा को देश का नंबर एक कि पार्ट बना दिया ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 अहम फैसलों मे से सर्जिकल स्ट्राइक 2016 , नोटबंदी , जीएसटी , बालाकोट एयर स्ट्राइक ,आर्टिकल 370 सहित तीन तलाक , CAA-NRC सहित बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के फैसला के बाद भव्य राम मंदिर के निर्माण सहित अन्य कार्यों से देश नही देश के बाहर मुल्कों मे मोदी का सिक्का चलता है ।

उन्होंने देश और जनहित कि बहुत सारी योजनाओ को उँगलियों पर् गिनाकर मोदी कि रहनुमाई का बखान किया । इसी क्रम मे उन्होने

जम्मू-कश्मीर के उरी कैंप में सुबह के 5.30 बजे जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने भारतीय सेना के ब्रिगेड हेडक्वॉटर्स पर हमला कर दिया जो इस हमले में भारत के 18 जवान शहीद हुए थे । इस हमले के ठीक 10 दिन बाद पाकिस्‍तान से बदला लिया गया ।

इसके लिए एक सीक्रेट ऑपरेशन चलाया गया जिसे सर्जिकल स्‍ट्राइक का नाम दिया गया । करीब 3 किलोमीटर अंदर घुसने के बाद पीओके में मौजूद तमाम आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इस पूरे हमले में करीब 50 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।

इसी क्रम मे नोटबंदी साल 2016 में ही मोदी सरकार का एक और ऐसा फैसला आया जिसने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया। इसी तरह से CAA-NRC नागरिकता संशोधन कानून यानी CAAअल्पसंख्यकों के लिए भारतीय नागरिकता देने का रास्ता खोलता है। जो भारत के तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से उत्पीड़न या किसी और कारण से अपना देश छोड़क भाग रहे थे ।

इसी तरह से तीन तलाक मोदी सरकार ने 30 जुलाई 2019 में तीन तलाक विधेयक पारित किया जो। जिसके बाद मुस्लिम समाज में तीन तलाक देना अपराध की श्रेणी में आ गया है

इसी क्रम मे लोक सभा डुमरियागंज के लोक प्रिय सांसद जगदम्बिका पाल ने भी कार्यक्रम और प्रेस् वार्ता के पहले पत्रकार बंधुओ को मुखातिब करते हुए कहा कि मीडिया कि अहम रोल है ।

इस अवसर पर सिद्धार्थनगर के नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव , भाजपा के

जिला संयोजक कन्हैया पासवान , भाजपा के जिला महा मंत्री विपिन सिंह ,भजपा के जिला मंत्री अजय उपाध्याय , सदर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश मिश्रा सहित अन्य भाजपा के नेता कार्यकर्ता की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post