नीट परीक्षा में पास हुवे छात्रों को ब्लाक अध्यक्ष जफ़र आलम ने किया सम्मानित
📅 Published on: June 14, 2023
नीट परीक्षा 2023 में ग्राम रमवापुर ख़ास के दो छात्रों के एम बी बी एस में चयन होने पर ग्राम प्रधान व प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जफ़र आलम ने मुसहरी स्थित अपने कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन कर दोनों छात्रों मोहम्मद जाहिद खान और अभिषेक को उनके योग्यता के लिए सम्मानित किया गया |
nizam ansari
चिल्हिया थाना अंतर्गत ग्राम रमवापुर ख़ास के आज ग्राम वासियों सहित पलटा देवी क्षेत्र के लिए खुशियों भरा दिन रहा है नीट परीक्षा 2023 में ग्राम रमवापुर ख़ास के दो छात्रों जाहिद और अभिषेक के एम बी बी एस में चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशियाँ छा गयी सबके जबान दोनों छात्रों की कामयाबी के चर्चे थे |
ग्राम प्रधान जफ़र आलम ने उनके गाँव के होनहारों की इस कामयाबी पर बड़ा फख्र महसूस हुवा उन्होंने छात्रों की हौशला अफजाई के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया और छात्रों को सम्मानित किया गया जिसमें ग्रामवासियों के साथ ही पलटा देवी क्षेत्र के प्रमुख लोगों की उपस्थित रही | तमाम उपस्थित लोगों ने दोनों छात्रों को माला पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करी |
प्रधान जफ़र आलम के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा उनके क्षेत्र से लगातार वर्ष दर वर्ष लगभग आधा दर्जन छात्रों के नीट में चयन होने से बेहद उत्साहित थे उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुवे कहा कि मेरे दोस्तों और बुजुर्गों आज के वर्तमान समय में शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिससे व्यक्ति आगे बढ़ कर देश और समाज का नाम रोशन कर सकता है |

मेरे गाँव के दो होनहार जाहिद और अभिषेक के नीट में चयन होने से मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है यह बच्चे अपना भविष्य सुरक्षित करने के साथ ही पूरे पलटा देवी क्षेत्र का नाम रोशन किया है आने वाले समय में ये बेहतरीन डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करेंगे जब लोग इनसे इनका गाँव पूछेंगे तो उस समय पूरे क्षेत्र के लोगों का सम्मान बढेगा मैं सिर्फ इतना चाहता हूँ कि जब कोई बीमार मजदूर गरीब इनके पास जाये तो कम पैसे के कारण उनका इलाज रुकने नहीं देंगे |

सम्मान समारोह के दौरान मोहम्मद जाहिद खान ने अपने तजुर्बों को साझा करते हुवे बताया कि वह आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर था जाहिद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन उनके पिता बहुत जिंदादिल है उन्होंने हार नहीं मानी मोहम्मद जाहिद खान पुत्र नसीम अहमद ग्राम रमवापुर टोला मुसहरी पश्चिम निवासी ने अपनी हाईस्कूल की पढाई 84%कल्याणपुर व न्यू एरा पब्लिक स्कूल में इंटर की पढाई करी और 88 % मोहाने से पास किया ।
जाहिद ने बताया कि वह 2017 से सात बार नीट परीक्षा का प्रयास करने के बाद उसे 2023 में सफलता प्राप्त की । जाहिद के कैरिएर काउंसलिंग व एडमिशन करवाने में डॉक्टर फौददार की बड़ी भूमिका रही है।
जाहिद से पत्रकार ने कहा कि आपके 7 प्रयासों की संख्या घटाकर तीसरे प्रयास के रूप में जनता के बीच दिखाने के सवाल पर जाहिद ने बहुत ही मासूमियत से कहा नहीं सर जो लोग गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर हैं जिन्हें अच्छा कोचिंग सेंटर नहीं मिल पाता है ऐसे लोगों के लिए मैं एक मिशाल के रूप में देखा जाना चाहता हूँ वह कभी हतोत्साहित नहीं होंगे और वह लोग लगातार प्रयास कर नीट परीक्षा क्रैक कर सकेंगे छात्र जाहिद ने यह भी साझा किया जब वह लगातार 5 प्रयास के बाद भी नीट क्रैक नहीं कर पाए तो वह डीप्रेसन में चले गए फिर उनके पिता ने उनका हौशला बढाया और घर बुलाकर कई महीने रखा और फिर मुझे एक बार मौका दिया तैय्यारी करने का |

वहीं नीट पास करने वाले दुसरे छात्र अभिषेक ने कहा कि उन्होंने दुसरे प्रयास में ही नीट क्रैक करने में कामयाब हुवे हैं सम्मान समारोह में अभिषेक के पिता विजय बहादुर ने कहा ने कहा खेत में पानी चलाना महत्वपूर्ण नहीं पानी किस दिशा में जा रहा है यह महत्वपूर्ण है। पेशे से सहायक अध्यापक विजय बहादुर ने अपने बेटे के चयन में डॉ फौद्दार खान सहित गुरुजनों की भी सराहना करी |
फैलेरिया रोगों का सफल इलाज करने वाले डॉ फौद्दार की भूमिका
अपने छात्र जीवन से ही पढाई में बहुत होशियार रहे डॉ फौददार पलटा देवी क्षेत्र के झंडे नगर गाँव के निवासी है उन्होंने अपना कैरिएर बेहद कष्टप्रद गरीबी में बनाया है उन्होंने B U M S में अपना कैरिएर बनाया है समसामयिक मामलों के अछे खासे जानकार है उन्होंने अपनी क़ाबलियत के दम पर अपने दो बेटों को M B B S में दाखिला करा चुके हैं उनके बड़े बेटे मोहमद आमिर mbbbs थर्ड ईयर और दूसरा बेटा मोहम्मद आसिम थर्ड इयर के छात्र हैं उनकी बेटी का चयन B D S के लिए होना था लेकिन उन्होंने M B B S की तैय्यारी के लिए फिर से मौका दिया |

साथ ही क्षेत्र के तमाम विद्यार्थियों को उनकी क़ाबलियत निखारने के लिए उनका मार्गदर्शन करते हैं अब तक पलटा देवी क्षेत्र से आधा दर्जन से अधिक छात्र डॉक्टर की पढाई कर रहे हैं जिनमें शादाब अहमद एमबीबीएस थर्ड ईयर , रचना चौधरी एमबीबीएस फर्स्ट ईयर , इरफान अहमद bhms फर्स्ट ईयर की पढाई कर रहे हैं |
छात्रों की बेसिक शिक्षा में शकूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल का योगदान
अपने बेहतरीन शैक्षणिक क्षमता के दम पर क्षेत्र के जाने माने स्कूल शकूर मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षा के उच्चतम आयाम स्थापित किये हुवे हैं होनहार शिक्षकों और बेहतरीन अनुशासन के दम पर छात्रों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवाने का काम मास्टर nizam की देख रेख में संचालित होते हैं |



