Skip to content
nizam ansari
सिद्धार्थ नगर – बढ़नी विकासखण्ड के जोबवा पैकी गाँव निवासी पूर्व प्रमुख व कृषक जाकिर हुसैन के बेटे मोहम्मद आसिफ ने मंगलवार को घोषित नीट परीक्षा परिणाम 2023 में 700 अंकों के मुकाबले शानदार 645 अंक हासिल कर परिवार के साथ ही गाँव जेवार और जिले का नाम बढाया है |
आसिफ की कामयाबी पर क्षेत्र के बेहतरीन शख्सियतों ने आसिफ की कामयाबी पर मुबारक बाद दी है | आसिफ का आल इंडिया रैंक 8683 रहा है |
वेल क्वालिफाइड फॅमिली वाले इस घर में पिछले साल 2022 में आसिफ के बड़े भाई अतीक अहमद का सलेक्शन नीट मे हुआ था जो वर्तमान मे मिजोरम से mbbs कर रहे है |
वर्ष 2022 में ही एक बहन नसरीन चौधरी का भी सलेक्शन हुआ था नीट मे जो वर्तमान मे सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज से mbbs कर रही है |
आसिफ के पिता जाकिर हुसैन बताते हैं कि पूरे क्षेत्र में उनके परिवार में बच्चों की पढाई पर शुरू से ही जोर दिया जाता रहा है आज शिक्षा के ही बदौलत परिवार के कई लोग सरकारी नौकरी में हैं ग्राम प्रधानी तो इनके घर आंगन में ही रहती है जाकिर खुद भी बढ़नी विकास खंड के ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं |
मोहम्मद आसिफ ने इसका श्रेय अपने पूरे परिवार को देते हुवे कहा कि उनके परिवार का सहयोग हर कदम पर संजीवनी बना और लगातार मेहनत के दम पर सफलता मिली है उन्होंने कहा कि हमारी इच्छा बचपन से ही डॉक्टर बनने की थी और यह सफलता की पहली सीढ़ी है अभी आगे बहुत कुछ बाकी है। आसिफ की सफलता पर करम हुसैन , बसीर अहमद , जमाल अहमद , मुस्ताक अहमद , मुस्तफा खान , अश्वनी चौबे , तवरेज आलम , इमरान अहमद , इरशाद अहमद , पंकज पाण्डेय , अब्दुर्रशीद , अताउल्लाह मदनी ,प्रदीप पथरकट्ट , नसीम खान , अबू बकर खान , अलाउद्दीन खान , शफीक खान ने ख़ुशी का इज़हार किया है |
error: Content is protected !!