📅 Published on: June 15, 2023
किसान सम्मान लाभार्थी के मूल समस्याए भू – आँकन , ई 0के0वाइसी0 , एन 0पी0आईसी० की हैं – सदर तहसीलदार
ज़ाकिर खान
सिद्धार्थनगर । किसान भटके नही । झिझके नही । नौगढ़ तहसील परिसर मे आयें । पीएम किसान की समस्याओं से निजात पाएं । आने वाली 13वी किश्त का लाभ उठाएं ।
उक्त बातें गुरुवार को उप जिला अधिकारी ललित कुमार मिश्रा एवं सदर तहसीलदार श्रीषि राम रामन ने संयुक्त् रूप से बताई । उन्होंने बताया कि सदर तहसील अंतर्गत आने वाले पांच ब्लॉक जिनमे उसका , लोटन , नौगढ़ , बर्डपुर और जोगिया मुख्य रूप से हैं।
उक्त ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कृषि के कर्मचारियो की कैपम मे तैनाती कर दी गई है । जहां पर कैम्प के माध्यम से किसान् सम्मान लाभार्थी के समस्याओं को निपटा कर उन्हे किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाया जा सके ।
उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प के आयोजक राजस्व विभाग और जिला अधिकारी संजीव रंजन हैं । जिनके के निर्देशन मे तथा सदर उप जिलाधिकारी ललित मिश्रा एवं तहसीलदार नौगढ़ ऋषि राम रमन के निगरानी मे हो रहा है । पीएम किसान सम्मान लाभार्थी संतृप्तिकरण शिविर कैम्प का सदर तहसील नौगढ़ परिसर मे दिनांक 13 जून से 23 जून तक निरंतर चलेगा|
आगे उन्होंने बताया की यह कैम्प निदान योजना ग्रामीण अंचलों में 22 माई से 10 जून 2023 तक अनवरत रूप से चला हैं । पुनः यह कैम्प 13 जून से 23 जून 2023 तक तहसील और ग्राम पंचायत स्तर पर् चलेगा । किसान बन्धुओं को जहां आसानी हो वही सम्पर्क कर अपनी समस्या का निदान करा कर लाभ पाएं ।
कैम्प् मे तैनात बर्डपुर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी कृषि अजित वर्मा , कम्प्यूटर सहायक दुर्गेश चौबे , प्रभारी कृषि रक्षा इकाई बर्दपुर के रवि कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि किसानों के समस्या मूल रूप से भु आँकन , ई के वाइ सी , एनपीआईसी की समस्या आ रही हैं ।
वर्मा ने बाताय की कैप मे ईकेवाईसी और भु आकन् तुरंत कर दिया जा रहा है । बाकी एन पी आई सी की समस्या पोस्ट आफिस के कर्मचारियो द्वारा निदान हो जता हैं । वर्मा ने बताया कि 13 से 15 जून तक लगभग 200 किसानो के समस्या का निदान हो चुका हैं ।