📅 Published on: June 15, 2023
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर। अपनी जीतोड़ मेहनत और लगन के बलबूते तस्लीम खान ने नीट परीक्षा में 611 अंक प्राप्त कर डाक्टर बनने का सपना पूरा कर लिया। बर्डपुर नंबर छ: टोला रेहरा के निवासी शिक्षामित्र मोहम्मद हाशिम खान की पुत्री और बुद्ध विद्यापीठ इंटर कालेज के रिटायर्ड गणित/ अंग्रेज़ी शिक्षक स्वर्गीय मोहम्मद यूनुस खान की पौत्री तस्लीम ने घर पर ही आनलाइन तैयारी करते हुए अपने तीसरे प्रयास में यह कामयाबी हासिल की है।
तस्लीम की कामयाबी से परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है। मोहम्मद नसीम खान, हाशिम खान, नियाज़ कपिलवस्तुवी, मौलाना इश्तियाक़ कादरी, अशरफ़ खान सहित तमाम लोगों ने मुबारकबाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।