📅 Published on: June 16, 2023
महेंद्र गौतम
बांसी।तहसील क्षेत्र के सेहरी घाट गांव में बृहस्पतिवार को अज्ञात कारण से लगी आग से आधा दर्जन आवासीय मकान जल कर राख हो गया और नौ बकरी जलकर मर गयी है ।सेहरी घाट गांव में दोपहर में लगी आग को काफी मशक्कत कर ग्रामीणों ने आग को काबू में किया।इस आग लगी की घटना में राम लखन ,बुच्चु राम ,साधू,व गंगाराम का मकान जल गया है। आग लगने से अनाज ,बिस्तर,चारपाई ,कपड़ा सहित घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव व हल्का लेखपाल शैलेश कुमार ने पीड़ितो को बाल्टी ,मग,पालीथीन व कंबल भेंट किया है।