शटर तोड़ जनसेवा केंद्र से लैपटॉप प्रिंटर सहित नकदी ले उड़े चोर

महेन्द्र कुमार गौतम

बांसी सिद्धार्थनगर

बांसी कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ खुर्द गांव के चौराहे (बांसी बस्ती रोड) पर स्थित एक जनसेवा केंद्र का शटर तोड़ कर पिछले दिनों 15/16 मई को रात्रि में अज्ञात चोरों ने प्रिंटर लैपटॉप सहित नकदी उड़ा ले गए।
जनसेवा केंद्र संचालक सुनील कुमार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में सुनील कुमार ने बताया कि एक वर्ष भीतर ही ये दूसरी घटना है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी और पुनः घटना की पुनरावृति चोरों के बुलंद हौसलों का परिणाम है।
हालांकि मौके पर पहुंचे एसएचओ बांसी ने जल्द ही चोरी का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
आपको बताते चलें कि सुनील कुमार काफी दिनों से एनएच 28 पर पेट्रोल पंप कोल्हुआ के पास ही जनसेवा केंद्र संचालित कर रहे हैं और उनके साथ ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है लेकिन अभी तक उसी घटना का कोई सुराग नहीं लग सका है ऐसे में नए घटना पर क्या कार्यवाही होगी ये तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा।