अवैध रूप से नेपाल ले जाई जा रही कपड़े को एसएसबी ने किया जब्त, तस्कर फरार

Kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी की सीमा चौकी ककरहवा के जवानों ने नाका के दौरान सीमा स्तंभ संख्या 543/1(35) के पास से अवैध तरीके से ले जा रहे कपड़े को पकड़ने में सफलता पाई है। उक्त जानकारी देते हुए कमांडिंग अधिकारी 43वी वाहिनी शक्ति सिंह ने बताया कि हमें सुचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के पास से कपड़े की तस्करी होने वाली है। सुचना प्राप्त होते ही सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक करण सिंह, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार सिंह, आरक्षी पवन और अकुला अजय के साथ नाका पार्टी सीमा स्तम्भ संख्या 543/1(35) के लिए रवाना हुई। चिन्हित स्थान के समीप पहुँचते ही नाका पार्टी ने देखा कि एक व्यक्ति मोटरसाइकल पर कुछ सामान लिए भारत से नेपाल की ओर जा रहा है। संदेह के आधार पर नाका पार्टी द्वारा उस व्यक्ति को रुकने के लिए कहा गया परन्तु नाका पार्टी को देखते ही वह मोटरसाइकल और सामान छोड़कर नेपाल के तरफ भागने लगा। नाका पार्टी द्वारा उस व्यक्ति का पीछा किया गया परन्तु नेपाल सीमा समीप होने के कारण वह नेपाल क्षेत्र में भाग गया। तत्पश्चात, नाका पार्टी द्वारा सामान को खोलकर देखा गया जिसमें कपड़ा पाया गया। तत्पश्चात, नाका पार्टी द्वारा कुल 240 नग टीशर्ट व मोटरसाइकिल को जब्त कर कागजी कार्यवाही के उपरांत सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा को सुपुर्द कर दिया गया है I
कमांडिंग अधिकारी शक्ति सिंह ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका, पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post