भा ज पा से सभी वर्ग पीड़ित , मजदूर , किसान और नौजवान के हितों के लिए संघर्ष करता रहूँगा – अमर सिंह
सपा ज्वाइन के बाद विधानसभा में प्रथम आगमन पर प्रमुख चौराहों पर विधायक अमर सिंह चौधरी का समर्थकों ने किया स्वागत
सुनील के सी
तुलसीयापुर / सिद्धार्थ नगर
विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ अमर सिंह के स्वागत के क्रम में तुलसियापुर चौराहे पर स्वागत किया गया। समर्थकों ने फूल माला के साथ जीत का आशीर्वाद दिया। विधायक ने सभी का आभार प्रकट किया । इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों में बहुत उत्साह दिखा । 2022 में विधायक बनाने के साथ सपा सरकार बनाने में योगदान का संकल्प लिया । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक है। राजनीतिक पार्टिया सरकार बनाने की दावेदारी करती हैं वही नेता अपनी विधायक टिकट की दावेदारी अपने संघर्षो , कार्यो , व संख्या बलो पर करते हैं।
सपा में सदस्यता ग्रहण करने के बाद सिद्धार्थनगर में प्रथम आगमन हुआ । शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चौराहा पर समर्थको द्वारा स्वागत किया गया। शुक्ला चौराहा,सेमरी, झकह्निया, ढेबरुआ, तुलसियापुर चौराहा, गनेशपुर, शोहरतगढ़,चिल्हिया चौराहा पर समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत माला पहनाकर किया।कार्यकर्ताओं और समर्थको ने विधायक अमर सिंह चौधरी आशिर्वाद देते हुए कहा कि आपकी विजय होगी भारी मतों से जीतेंगे । सपा नेता अमर सिंह चौधरी ने कहा बीजेपी सरकार में दलित, शोषित पिछड़े समाज के लोगों का हनन किया है । बीजेपी सरकार में खुलकर कोई विधायक व मंत्री काम नही करा पाया है।
समाजविरोधी योजनाओं से गरीबो, नौजवानों, बेरोजगार युवाओं ,शिक्षक गण, आशा ,चिकित्सक , पशु चिकित्सक, आंगनवाड़ी , स्वयं सहायता समूह की महिला, किसान ,छात्र पीड़ित हैं इसलिए इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। हम सब मिलकर आगामी विधानसभा 2022 की चुनाव में सपा सरकार बनाने के लिए संकल्पित हैं। मैं किसान का बेटा हु मुझे किसानों की हितो की चिंता है जिसके लिए जिंदगी भर संघर्ष करता हूँ जिससे उनका जीवन खुशहाल हो।इस मौके पर विजय सिंह चौधरी,शिव चन्दर भारती, बबलू यादव, झब्लू, इंदल चौधरी, मो. सफात,रामवृन्द यादव, मदनगोपाल यादव, अनिल पासवान, पंकज पटेल, गिरजा प्रसाद चौधरी,शिवसरन चौधरी, लालजी चौधरी,जाकिर हुसैन,राकेश कुमार,पंचराम यादव,विंध्याचल चौधरी,अब्दुल कलाम,नीरज मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।