ज़मील सिद्दीकी लखनऊ से सीधे विधानसभा क्षेत्र में पहुंच किया पार्टी का प्रचार प्रसार

शोहरतगढ़ समाजवादी पार्टी में वर्तमान समय में युद्ध की स्थित बनी हुई है, शोहरतगढ़ विधान सभा सीट से टिकट बंटवारे को लेकर लगभग 56000 हजार वोटों से दुसरे नंबर पर रहे पूर्व प्रत्याशी ज़मील सिद्दीकी से बातचीत

संजय पाण्डेय

ज़मील सिद्दीकी अपनी टीम के साथ विधानसभा क्षेत्र के शोहरतगढ , बानगंगा , गनेशपुर , सिसवा , तुल्सियापुर सहित दर्जन भर गाँव में नयी उत्साह और नयी उर्जा के साथ जनसंपर्क कर समाजवादी पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराया मार्च में होने वाले चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया |

बानगंगा पर हुई मुलाकात में ज़मील सिद्दीकी से टिकट को लेकर बातचीत

2022 में साईकिल का नारा देकर समाजवादी पार्टी अपना मिशन पूरा करना चाहती है अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है वहीँ दूसरी ओर शोहरतगढ़ विधान सभा में पार्टी के अन्दर ही एक गृह युद्ध की स्थित है ऐसा क्यों ? टिकट को लेकर बातचीत के दौरान ज़मील ने बताया 2017  में हुवे विधान सभा चुनाव में दुसरे स्थान पर रहा उस समय एक आंधी चल रही थी जिसमें सब कुछ उड़कर एक विशेष दिशा में ही जा रहा था  इस कारन बी जे पी गठबंधन प्रत्याशी ने जीत हासिल की ।

 इसके बावजूद मैंने  विधान सभा नहीं छोड़ा क्षेत्र में बना रहा और समाज विरोधी नीतियों का विरोध किया  दलित , शोषित , पिछड़े समाज के लिए हमेशा आवाज बुलंद करता रहा हूँ और आगे भी करूंगा |

पिछले लभग तीन वर्षों से अतिसक्रिय रूप से  सरकार के खिलाफ बोलने में तनिक पीछे नहीं रहा पार्टी आला कमान के एक आदेश पर मर मिटने का जज्बा रख पार्टी की गतिविधियों को बड़े पैमाने पर बढ़ चढ़ कर आगे बढ़ाने  का काम किया है | समाज के हर बर्ग पिछड़े शोषित समाज के लिए संघर्ष कर रहा हूँ |

बहरहाल  सपा में अंदरूनी  सियासत में बड़ी दिलचस्प बातें होनी लगी है । 2017 के विधासभा चुनाव में ज़मील दुसरे नंबर पर रहे सर्व समाज में अपनी मजबूत पैठ के चलते उन्हें एक मजबूत वोट हासिल हुवा है ज़मील अपने कार्यकर्ताओं और समर्थको के दम पर इस बार चुनाव जीतेंगे उन्होंने कहा बीजेपी सरकार मे आम जनता के अधिकारों का हनन किया है जनता खून के आंसू रोई है ।

बीजेपी सरकार में हर कोई छात्र नौजवान किसान पीड़ित हैं | जनता अपनी पीड़ा भूलने वाली नहीं है , इस बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में हर वर्ग के लोग आगे आ रहे हैं। हम सब मिलकर आगामी विधानसभा 2022 की चुनाव में सपा सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ । पार्टी आला कमान का फैसला सर आँखों पर |

आखिरी फैसला पार्टी आला कमान ही करेंगे लेकिन यदि मौक़ा मिला तो शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से विजयश्री  का तोहफा अखिलेश यादव को पेश करूंगा इस मौके पर संजीव जायसवाल, रिजवान, शिवरतन, राम वर्मा , नेत्रराम, रमेश, पवन, दुर्गश, अजय , दिवाकर यादव , संजय, शिवशंकर , हरि राम यादव आदि उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post