Skip to content
nizam ansari
बढ़नी ब्लाक के परसा दीवान व महादेव खुर्द में शुक्रवार को ग्राम चौपाल का कार्यक्रम विधायक विनय वर्मा की मौजूदगी में आयोजित किया गया।इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने कहा कि शासन के द्वारा ग्राम चौपाल कार्यक्रम के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य गांव की समस्या का गांव में ही समाधान करना है।
उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है।
इस दौरान रिजवान अहमद ने दिव्यांग पेंशन,संतोष गुप्ता ने अन्त्योदय कार्ड,सोनी पाण्डेय ने राशन कार्ड,सोनी पाण्डेय राशन कार्ड,मधिना ने विधवा पेंशन,जमीरुल्लाह ने वृद्धावस्था पेंशन,चन्द्रभान यादव ने बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत,रामप्रसाद ने वृद्धावस्था पेंशन,कल्लू ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का धन नहीं आने की शिकायत किया।
चौपाल में उपायुक्त स्वत: रोजगार योगेन्द्र लाल भारती,नायब तहसीलदार गौरव कुमार,बीडीओ धन्नजय सिंह, निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य,परसा दीवान की ग्राम प्रधान सुशीला देवी,प्रधान प्रतिनिधि अजय प्रताप, दिलीप पांडेय,रामजी यादव,धीरेन्द्र गिरी, अब्दुल करीम,सचिव जगजीवन प्रसाद,सीडीपीओ रविन्द्र यादव,पशु चिकित्साधिकारी डा.राकेश कुमार गुप्ता,लघु सिंचाई के जेई राकेश मिश्र,रामसेवक एडीओ कृषि,विष्णु सिंह,हरीश वर्मा आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में विधायक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर, नानकार परिसर में आयोजित ग्राम चौपाल में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ।
इस दौरान शासन स्तर से प्रदत्त विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, उनके मूल्यांकन व क्षेत्र में संभावित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर देवतुल्य जनता-जनार्दन की समस्याओं का निदान भी किया गया।
इस दौरान विधायक ने चौपाल कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस अवसर पर एसडीएम,प्रदीप कुमार यादव जी, B.D.O कृतिका अवस्थी जी, A.D.O जितेन्द्र शुक्ला जी, राम सिंह जी, प्रमोद कुमार जी,मोहनलाल जी, सचिव, नि़शा श्रीवास्तव जी, पूर्ति निरीक्षक, जयनारायण जी, ABSA, संतोष कुमार त्रिपाठी जी, हेल्थ, सुरेंद्र पाल जी, ग्राम प्रधान श्रीमती किसलावती जी समेत कई अन्य सम्मानित जनों की उपस्थिति रही।
error: Content is protected !!