Skip to content
अभिषेक शुक्ला
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम बंनगाई नानकारी की घटना
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बंगाल में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग आकाशीय बिजली की चमक से बुरी तरह झुलस गए यह घटना बुधवार की सायं 3:30 बजे के आसपास की बताई जा रही है मेरी जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के ग्राम बंगाली नान कार गांव के पूरब स्थित सिवान के खेत में लोग धान की रोपाई कर रहे थे वर्षा के मौसम को देखते हुए खेतों में रोपाई कार्य तेजी से चल रहा था सायं के समय जब बारिश तेज होने लगे तो थोड़ी दूरी पर स्थित शीशम के पेड़ के नीचे जाकर बसने के लिए लोग खड़े हो गए इतने में तेज आवाज गूंजी और बिजली गिरी यहां पर पानी से बचने के लिए लोग खड़े थे जिसके चपेट में आने से मायाराम पुत्र पंचम उम्र 60 वर्ष अकाली पत्नी मायाराम उम्र 57 वर्ष माधुरी पत्नी ईनल उम्र 55 वर्ष व सरोज पत्नी राधेश्याम उम्र 38 वर्ष आ गए। सभी को उपचार के लिए बेवा स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां मायाराम व अकाली को मृत बताकर चिकित्सकों ने घर भेज दिया जबकि सरोज व माधुरी का उपचार चल रहा है। इस घटना से आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं और तमाम लोग जो खेतों में काम कर रहे थे घर की तरफ लौट गए पिछले वर्ष आकाशीय बिजली गिरने की घटना अलग-अलग स्थानों पर हुआ था जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी।
error: Content is protected !!