सिद्धार्थ नगर – राजस्व कर की वसूली की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने गृह कर की वसूली करने के साथ ही अतिकर्मण हटाने के दिए आदेश

जनपद में नगर पंचायत व नगर पालिका परिषद् में निवास कर रहे लोगों में से अधिकतर को पता ही नहीं और न ही यह मालूम है की उनके नगर पंचायत क्षेत्र में यह कब से लागू हुवा है | 

israr ahmad

सिद्धार्थनगर – राजस्व कार्यो, कर-करेत्तर, की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने समस्त उपजिलाधिकारियों/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोर्ट केस अपडेट करे। विद्युत बिलो की वसूली कम होने के कारण जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल समय से उपलब्ध कराये तथा कैम्प लगाकर बिल जमा कराये।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने बैठक में उपस्थित समस्त एस0डी0एम0 व तहसीलदार को तहसीलों की मासिक रिपोर्ट समय से भेजने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने समस्त तहसीलदारों को निर्देश दिया कि राजस्व की वसूली मे तेजी लाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे।

जिलाधिकारी ने वरासत कार्यो में प्रगति लाकर पूर्ण कराये। वरासत के प्रकरण लम्बित न रहे। जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा प्रगति ठीक न पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी विभागो की वसूली बढ़ाकर लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वाणिज्य कर, आबकारी, परिवहन, विद्युत, बाट-माप, खनन विभागो के प्रगति की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने बाट-माप तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को बाजारो में दुकानो को चेक करने का निर्देश दिया। अवैध पेड़ों की कटाई रोकने के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया। इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, व्यापार कर, वन विभाग, मण्डी समिति, खनन विभाग, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया।

बाजारो में पॉलीथीन का प्रयोग न हो इसके लिए दुकानो पर छापेमारी कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। नगरीय क्षेत्र में जल कर एवं गृह कर की वसूली करने का निर्देश दिया इसके साथ ही वरासत दर्ज कराने के लिए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बाजारो/चौराहो से अतिक्रमण हटवाने का भी निर्देश दिया गया। स्वामित्व योजना/कृषक दुर्घटना के प्रकरण लम्बित न रहे। आईजीआरएस के प्रकरण लम्बित न रहे।

इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त तहसीलदार, उप जिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, ए0आई0जी0 स्टाम्प राजेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, रवीन्द्र श्रीवास्तव, सूर्यलता श्रीवास्तव, अनिरूद्ध मिश्रा तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post