📅 Published on: July 20, 2023
इंद्रेश तिवारी
बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार अपने तुलसीपुर दौरे के बीच अचानक आदर्श थाना शोहरतगढ़ पर पहुंचने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। एडीजी अखिल कुमार ने शोहरतगढ़ थाने में रखे तमाम फाइलों का गहनता से निरीक्षण किया।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने आदर्श थाना शोहरतगढ़ का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय उन्होंने थाना के तमाम महत्वपूर्ण अभिलेखों को देखकर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया संचालित गतिविधियों की समीक्षा की गई आपरेशन शिकंजा अपरेशन त्रिनेत्र आदि के बारे में पुलिसकर्मियों से जानकारी लेकर गतिविधियों के सुविचार संचालन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने थाना पर आने वाले फरियादियों के अभिवादन में किसी प्रकार की कोई कमी ना होने देने का निर्देश देते हुए कहा फरियादियों की शिकायत को निष्पक्ष तरीके से निस्तारित करने का आदेश दिया।
महिला पुलिस बीट के आरक्षी साधना यादव, आनुप्रिया पटेल, वंदना व साधना आदि लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण व फीडिंग करने की बात कही उनके अभिलेखों व कार्यो की समीक्षा पर महिला आरक्षी को धन्यवाद कहा साथ ही अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसकर्मी सदैव सजग रहें और अपरेशन की गतिविधियों को तेज रखने को कहा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद एडिशनल एसपी सिद्धार्थ पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह, शोहरतगढ़ थाना प्रभारी पंकज पांडे, निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय,चौकी प्रभारी खुनुवा उपनिरीक्षक बृजेश सिंह ,उपनिरीक्षक रामा यादव,शेषनाथ यादव ,रविन्द्र सिंह इंस्पेक्टर क्राइम, आपरेशन त्रिनेत्र प्रभारी घनश्याम सिंह,जय प्रकाश दुबे,गट्टू पांडे सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।