Skip to contentkapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा सिद्धार्थनगर द्वारा भूजल सप्ताह 16जुलाई से 22जुलाई के अंतर्गत शनिवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल में “जल संरक्षण” विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यार्थियों को जल के महत्व एवं उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। इसके साथ ही वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत संग्रहालय परिसर, सार्वजनिक मार्गों एवं स्कूलों में वृक्षारोपण किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से नीम ,पीपल, अमरूद बेल, कटहल, अमरूद, आंवला, आम, जामुन, सहजन इत्यादि फलदार एवं छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। उक्त अवसर पर ओमप्रकाश पांडेय, सुनील चौधरी, अमित कुमार शुक्ल, संदीप कुमार, मनीष गुप्ता, रंजना कसौधन, सपना गुप्ता, अनीता मोदनवाल, नगमा खातून, पिंकी कसौधन, विमला कसौधन, मनोज यादव आदि उपस्थिति रहे।
error: Content is protected !!