सिद्धार्थनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स सभागार जनपद सिद्धार्थनगर में शनिवार को मानव तस्करी की रोक-थाम एवं विशेष किशोर पुलिस इकाई के सम्बंध में तथा मानव सेवा संस्थान सेवा द्वारा जिला स्तरीय हितधारकों के साथ समन्वय बैठक तथा कार्यशाला सम्पन्न हुई।
बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी, अनुसंधान एवं थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/ विवेचक के समक्ष आ रही समस्या, पीड़ित के आवासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशामुक्त आभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैगिंक समानता, नारी शक्ति, किशोर न्याय अधिनियम 2015 में हुए नवीनतम संशोधन, पोक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घण्टे के अन्दर सीडब्लूसी को सूचित करना|
पोक्सो के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्यों का पालन, जे जे एक्ट के अन्तर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, न्यायालय किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारी रिमाण्ड लेने हेतु सादे वस्त्र में आने, जे.जे. एक्ट की धारा 24 आदि के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।
मानव सेवा संस्थान सेवा के निदेशक राजेश मणि के द्वारा मानव मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण से संबंधित अपराध के बारे में अवगत कराया गया तथा मानव तस्करी की पहचान व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
श्री मणि ने कहा की दुनिया में ये तीसरे नंबर की तस्करी है यह घृणित व्यवसाय बनता जा रहा है इसे सबको मिल कर रोकना होगा फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी की पहचान व निगरानी करनी होगी जो आये दिन टूरिस्ट बीजा पर लोगों को गुमराह कर के विदेश भेज दे रहे है श्री मणि ने ग्राम पंचायत समिति व एंटी ह्यूमन ट्रैफ़िकिंग यूनिट को और सशक्त करने की बात कही|
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा द्वारा बच्चों एवं बच्चियों पर हो रहे अपराध की चर्चा करते हुये घटना के 24 घंटे के अंदर बच्चों/बच्चियों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी। अंत मे बाल विवाह के विरूद्ध शपथ भी दिलाई गई।
उक्त बैठक में जनपद सिद्धार्थनगर के समस्त थानों के बाल कल्याण अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक एएचटीयू राम कृपाल शुक्ला, श्रम विभाग, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद रॉय, एसएसबी 43 वी वाहिनी के अधिकारी/कर्मचारीगण, एएचटीयू के गंगेश सिंह, पंकज भारती, देवेंद्र कुमार, इशरावती, मानव सेवा संस्थान के जय प्रकाश गुप्ता, सुनीता, बृज लाल यादव, आनन्द, कमलेश चौधरी आदि मौजूद रहे।