कबड्डी पहलवानों का खेल है , नाच गाने का नहीं – आशीष सिंह/ जाकिर खान

– देवपूरमस्जिदिया मे दो दिवसीय कबड्डी प्रितयोगिता मे ओपनिंग के प्रथम दिन कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया

– प्रथम विजेता टीम कों 5000 , द्वितीय विजेता टीम को 3000 और तृतीय विजेता टीम को 1500 रु पुरुसकार से सम्मानित होंगे – आयोजक गण

———————-

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । खेल को खेल की भावना से और आपसी भाई चारे से खेलना चाहिए । खेल से आपसी सौहार्द और प्रेम में प्रगाढ़ता आती है । आज तो ग्रामीण अंचल के नौजवान मोबाइल में अपना कीमती वक्त व्यर्थ में व्यतीत कर रहें हैं । इससे नौजवानों को बचना चाहिए । । राष्ट्र्रीय खेलों का एक अंग है कबड्डी । कबड्डी पहलवानों का खेल है । नाच गाने का नहीं ।

उक्त बाते शनिवार को कोतवाली लोटन बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपुर मस्जिदिया मे आयोजित दो दिवसीय स्टार कबड्डी प्रतियोगिता के ओपनिंग /लीग मैच के मुख्य अतिथिति ब्लॉक प्रमुख लोटन आशीष सिंह और वरिष्ठ पत्रकार जाकिर खान ने उपस्थिति जा समुदाय को संबिधित करते हुए कहा ।

उन्होंने सयुक्त रूप से खेल को प्रारम्भ करने से पहले फीता काटकर कबड्डी की विधिवत शुरुआत कराया । तथा आये हुए खिलाड़ियों एक एक कर हाथ मिलाकर उन्का परिचय प्राप्त किया । तथा दर्शकों और आयोजक बन्धुओं का आभार और नमसकार किया । उन्होंने आये हुए खिलाड़ियों को आपस मे भाई चारे की भावना से खेलने की हिदायत दी । दोनो ने खेलाडियो को प्रोत्साहन और हिम्मत अफजाई व जल्पान हेतु सहायता भी किया ।

इसी क्रम मे ग्राम पंचायत देवपुरमस्जिदिया के प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र श्रीवास्तव , पूर्व प्रधान सुरेश साहनी एवं मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ़ दुक्खी सेंठ ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर खेल प्रारम्भ कराया । तथा आयोजक गण को खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन व जल्पान हेतु आर्थिक सहयात प्रदान की ।

आयोजक गणो ने बताया की कबड्डी मे प्रतिभाग कर रहे प्रथम विजेता टीम कों 5000 , द्वितीय विजेता टीम को 3000 और तृतीय विजेता टीम को 1500 रु0 पुरुसकार से सम्मानित होंगें ।

खेल के प्रथम दिन क्षेत्र के कुल 18 टीमों ने प्रतिभाग किया । मैच के सुभारम्भ सिक्का उछालकर किया गया । जिसमें प्रथम भिड़ंत क्षेत्र की टीम फहीमा बाद बनाम मैनहवा से हुआ । जिसमे फहीमाबाद की टीम को 31 अंक पाकर विजई हुआ । इसी तरह से दुसरी भिड़ान्त – बंजारहा बमाम दहला के जवानो से हुआ ।

कुछ ही मिनटों बंजरहा के खेलाड़ी मैदान से बाहर हो गए । इसी तरह से शाम तक आये हुए सभी सम्मिलित टीमों ने ओपनिंग और लीग मैच को खेला । आज रविवार को फाइनल मैच होना है ।

कबड्डी का आनंद लेते हुए दर्शकों ने ख़ूब ताली बजाई । याह वाह किये । कुछ दर्शक तो पेड़ों पर चढ़ कर खेल का आनंद लिए । फाइनल मैच आज होगा । कबड्डी प्रतियोगिता के कमेंट्रेटर मोहम्मद उस्मान व निर्णायक / रेफरी राजू पाल रहे ।

इस अवसर पर आयोजक – शोएब खान ,इम्तियाज खान , जमाल खान जहीर अहमद , एजाज खान , रहमान खान , आबिद ,आसिफ सहित समस्त ग्राम वासी मुख़्तार खान , अब्दुल मन्नान खान , बहादुर साहनी यर्फ सपेरा , भागीरथी सहनी ,अर्जुन साहनी , महेश साहनी , इमरान खान , मोहम्मद जैद , मोहम्म्द् रइश खान , समस्त ग्राम वासीयों सहित सहयोगी गणो की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post