बांसी – कब्र से निकाल कर पीएम के लिए भेजा गया युवती का शव

अजीत कुमार
बांसी। शिवनगर डिडई थानाक्षेत्र के लेंहडा उर्फ रामनगर गाँव में लगभग 45 दिन पूर्व कब्र में दफनाई गई युवती का शव जिलाधिकारी के आदेश पर उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार की मौजूदगी में शिवनगर डिडई पुलिस ने शनिवार को कब्र से निकलवाकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
एनएच- 28 पर स्थित खुटेहना चौराहे पर डेढ़ मांह पूर्व हुई मार्ग दुर्घटना में 23 वर्षीय माला पुत्री संतोष कुमार की मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने पुलिस को सूचना दिये बगैर शव को दफना दिया था।
विदित हो कि शिवनगर थाना डिड़ई क्षेत्र के लेहड़ा उर्फ राम नगर निवासी संतोष की 23 वर्षीय पुत्री माला 07 जून को करमहिया चौराहे के निकट स्थित इंटर कालेज के प्रबंधक बानकुंइया निवासी दूधनाथ शुक्ला के घर आयोजित एक शादी समारोह में दो अन्य लोगों के साथ बाइक से शामिल होने गई थी। बताया जाता है कि इसी दिन देर शाम लगभग 09:00 बजे वापसी के दौरान खुटहना चौराहे पर अज्ञात बोलेरो ने उपरोक्त बाइक में ठोकर मार दिया था। वाहन के ठोकर से संतोष की पुत्री माला गंभीर रुप से घायल हो गई थी । घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिलौली ले गए थे वहाँ से रेफर करने के बाद उसे रुधौली स्थित सावित्री हास्पिटल ले जाया गया। वहाँ से बस्ती जिला अस्पताल ले जाये जाने पर डाक्टर ने माला को मृत घोषित कर दिया था। शव को घर लाने पर परिजनों ने शव को दफना दिया। इसी प्रकरण में 18 दिन बाद उपरोक्त संतोष कुमार द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय में पुलिस द्वारा मु0अ0स0ं 76/ 2023 दर्ज कर विवेचना की जा रही है। इस बावत थानाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि मुकदमा उपरोक्त के विवेचना के क्रम में ही जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम की उपस्थिति में शव को कब्र से निकलवाकर अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post