Skip to content
अभिषेक शुक्ला
मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति एवं मणिपुर हिंसा के दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर आज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में पी डब्लू डी डाक बंगले के सामने से कैंडल मार्च निकाला । कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में मोमबत्तियां लेकर वहां से चले और सिद्धार्थ चौराहे पर पहुंच कर कैंडल मार्च खत्म कर दिया और वहीं दो मिनट का मौन धारण कर मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।
कैंडल मार्च के समापन के बाद सिद्धार्थ चौराहे पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि मणिपुर में 70 दिनों से हिंसा जारी है हजारों लोगों के घर जला दिए गए लगभग 150 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया लेकिन मणिपुर की भाजपा सरकार खामोश तमाशाई बनी हुई है और प्रधानमंत्री भी मूक दर्शक बने हुए हैं। मणिपुर की घटना ने पूरे विश्व में देश को शर्मशार कर दिया है। महामहिम राष्ट्रपति जी को मणिपुर सरकार को बर्खास्त कर तत्काल राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
इस अवसर पर नादिर सलाम, रंजना मिश्रा, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, किरन शुक्ला, सादिक अहमद, रियाजुद्दीन राईनी, सलमान अंसारी, अदनान सिद्दीकी, आदर्श त्रिपाठी, शकील अहमद, दिवाकर त्रिपाठी, देवेन्द्र राव, इम्तियाज अहमद, जाफर आली, राजेश शर्मा, शौकत अली सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
error: Content is protected !!