मोहम्मद शाबान
इटवा कस्बा निवासी एक युवक का शनिवार को कमरे से लटकते हुवे अवस्था में शव पाए जाने से पूरा कस्बा स्तब्ध है।
नगर पंचायत इटवा कस्बे का निवासी दीपक गौड़ उम्र लगभग अठारह वर्ष पुत्र रमेश गौड़ शुक्रवार शाम को अपनी दुकान से घर के लिए निकला था। खाना कहने के बाद वह कमरे में सोने चला गया।
परिजनों ने सुबह दीपक को देखने जगाने उसके कमरे में गए तो देखा कि छत के कुंडे से साड़ी के फंदे से उसका शरीर लटका हुवा है आनन फानन में उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दीपक के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर लाश को पी एम के लिए भेज दिया।
इधर कस्बे में चर्चा का बाजार गर्म है कि एक अच्छा खासा नौजवान आखिर किस परेशानी के बिना पर इतना बड़ा कदम उठा लिया।