हजरत हुसैन की याद में गांव गांव कार्यक्रम , बादशाह बनकर भी हार गया यजीद हुसैन हार कर भी दुनिया के बादशाह हैं

Navrangee Prasad yadav

मिश्रौलिया,बांसी
मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतिया चौकी स्थित आज 26/07/2023 को बड़हरघाट में मस्जिद मदरसा बागे मदीना (सुन्नी) मस्जिद में शांति पूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाया गया।
मस्जिदों में कई गांव के लोगों ने आकर तकरीर सुनें।

तकरीर करते हुए मौलाना मो.शकील रब्बानी ने बताया कि मोहर्रम कर्बला में डर रहा था इम्तिहान शव्बीर से की दसवीं तारीख को हक और बातिल (सत्य व असत्य )के बीच क कर्बला के मैदान में हुई जंग की यादगार के तौर पर गम के माहौल में हर साल पहले मोहर्रम से दसवीं मोहर्रम तक मनाया जाता है। हजरत इमाम हुसैन के अनुयायी हर धर्म हर जाति के लोग है, जो पुरी शिद्दत से हजरत इमाम हुसैन की शहादत पर नोहा मातम करके श्रध्दा सुमन अर्पित करते है।
जिसको लेकर मोहर्रम की चांद रात से ही शिया बाहुल्या स्थानों पर मरसिया मजलिस और नौहा मातम की सिलसिला दसवीं मोहर्रम तक निरंतर चलता ।
दसवीं मोहर्रम सन् 61हिजरी यानी 1400 बर्ष पहले कर्बला के तपते रेगिस्तान में लडीं गई जंग में इस्लाम धर्म प्रवर्तक हजरत मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 परिजनों ,साथियों के साथ यजीद के लाखों के लश्कर से मुकाबला किया और अपनी एवं अपने की जान की कुर्बानी देकर हक सच्चाई ,इंसाफ ,मानवता, की रक्षा की थी।

उपस्थित दोगाना-
यार मोहम्मद चौधरी ,हाजी बरकतुल्लाह ,शहाबुद्दीन,मुजाहिद नवाब अली, निजाम, मो.फिरोज, मो.इजहार फैसल शाह , बैटरी, हकीकउल्लाह, अजमल,मो.फिरोज,हाफिज असरार, शाह ,नजीबुल्लाह आदि‌।

इसी कड़ी में सुन्नी नुरानी जाममस्जिद निहलवां में मोहर्रम कार्यक्रम हुआ ।
जिसमे कई गांवों के लोग इकट्ठा हुए जिगनिहवां ,मंझवन, सुकौरिली ,आदि गावों के लोग ने मोहर्रम की मातम का जुलूस निकाला निहलवा में मौलाना मो.असरार अहमद वरकती ने नात पढ़कर जलसे का शुरुआत की।जिसमे हाजी अब्दुल रसीद हमीदुल,मो.इकवाल गुलामनवी,मो.इलहयद, मोo गुलाम नवी, मोo तैयब अली फजलूल हक़ खान आदि।

,चेतियाँ, दसिया, एवं एक दर्जन से अधिक गावों में हर्षोल्लास के साथ मोहर्रम मातम का का नमाज अदा किया गया।

सुरक्षा ब्यवस्था कायम रखते हुए चेतियाँ चौकी प्रभारी श्री संजीव कुमार शुक्ला के देख रेख में मय पुलिस बल तैनात रहीं।
जिसमे शक्रियता दिखाते हुए श्री भरत तिवारी, श्री रामप्रकाश सिंह, ,श्री अनूप चौबे,अलोक यादव एवं समस्त चौकी स्टॉप उपस्थित रहे.