Skip to contentabhishek shukla itwa
इटवा विधानसभा क्षेत्र के खुनियांव ब्लाक सभागार में गुरूवार को पार्टी के महा जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने भाजपाईयों के साथ टिफिन बैठक की। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नौ की उपलब्धियों पर चर्चा की गई और सभी के साथ टिफिन शेयर किया गया।
पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार का नौ साल बेमिसाल रहा। विश्व में जहां भारत की स्थिति मजबूत हुई है। वहीं देश भी प्रगति की राह में निरंतर आगे बढ़ रहा हैं। वर्ष 2014 से लेकर अब तक नौ साल में केंद्र की मोदी सरकार ने देश के विकास, इतिहास, परम्परा, सुरक्षा के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं।
पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार के कामकाज को जनता के बीच जाकर साझा करने का आवाहन भी किया। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेंद्र दुबे, दलसिंगार दूबे, मंडल अध्यक्ष अशोक पाठक, जिला मंत्री कृष्णा मिश्रा, रामसूरत चौरसिया, व्यास पांडेय, आयुषराम गुप्ता, अमित दुबे, सुधीर पाठक, पारस यादव, राजन रत्न पांडेय, प्रकाश चौधरी, अमरमणि दुबे, पंकज उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!