Skip to content
prem chand gaud
तेज धूप बारिश व उमस भरी गर्मी के बीच बैक्टीरिया एवं वायरस एक साथ आंखों पर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही एलर्जी भी परेशान कर रही है। इससे लोग कंजेक्टिवाइटिस यानी आंख का लाल होना या पिंक ऑय की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं । इसे ऑय फ्लू भी कहा जाता है इसका वायरस बहुत तेजी से दुसरे व्यक्ति में फ़ैल जाता है |
बढ़नी स्थित आंख अस्पताल सिद्धार्थ नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर नदीम अहमद ने बताया कि मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव से एडिनो वायरस से आंख आने का खतरा बढ़ गया है। यह एक ऐसा वायरस है, जिसके प्रभाव से आंखें लाल व खुजली होना, जलन महसूस होने की समस्या होती है।
धूप से बचें: जब भी बाहर जाएं, धूप से अपनी आंखें बचाएं। सूर्य के तापमान बढ़ने से आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है। अच्छी ग्लासेज पहनने वाले जिसमें यूवी प्रोटेक्शन हो सकते हैं, धूपी जगहों पर आंखें बचाने के लिए मदद कर सकते हैं।
चिकित्सकीय भाषा में इसे वायरल कंजेक्टिवाइटिस कहा जाता है । इसमें बच्चे बड़े सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। एडिनो वायरस की संक्रमण क्षमता अधिक है। अगर घर में किसी को हो गया है तो कम से कम तीन से चार लोग प्रभावित हो सकता है। आंखें लाल होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें। उनकी सलाह पर दवाओं को नियमित आंखों में डालें।
अगर कंजेक्टिवाइटिस हो गया है तो चश्मा लगाएं। बिना चिकित्सक की सलाह के दवा न डाले। लापरवाही नही बरतनी चाहिए, आंखों को तेजी से न रगड़े। बच्चे को यह बीमारी होने पर स्कूल न भेजें। कई लोग प्रभावित हो सकते है। पीड़ित व्यक्ति को सार्वजानिक स्थान पर जाने से रोकें | काला चश्मा लगायें | दिन में तीन चार बार ठंढे पानी से आँखों को जरूर धुलें या आँखों पर ठन्डे कपडे से सिकाई करें |
आँखों से सम्बंधित किसी भी चिकित्सीय सहायता के लिए सिद्धार्थ नेत्रालय ने आम जनता के whatsapp number 9119889474 हेल्प लाइन जारी की गयी है जिसपर फोटो विडियो भेजकर और समस्या लिख कर सहायता मांगी जा सकती है ध्यान रहे इस नंबर पर काल नहीं उठेगा डॉक्टर साहब जब भी खाली होंगे वह आपके नंबर पर आपको फोने करके या whatsapp पर ही सलाह भेज देंगे |
error: Content is protected !!