बांसी क्षेत्र में मौत बनकर बरसा आसमान,4 लोगों की जिंदगी लील गया कुदरती आफत

टीम कपिलवस्तु पोस्ट

बांसी सिद्धार्थ नगर
तहसील क्षेत्र के कई स्थानों पर आज हुए बारिश ने कई परिवार के चिराग बुझा दिए। लगभग दो बजे के बाद शुरू हुई तेज हवाओं और बादलों की गरज से उपजे आकाशीय बिजली ने पूरे क्षेत्र में जमकर तबाही मचाई। जिसके चलते 4 लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर दो बजे के बाद अचानक बदलते मौसम ने ऐसा करवट लिया कि मिठवल ब्लाक के बाजार डीह ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोहराम मच गया।
पहनना था सेहरा, कुदरत ने पहना दिया कफ़न

इरशाद पुत्र हुसैन ग्राम उडवलिया जिनकी कल यानि इतवार को निकाह थी जरूरी काम से बांसी जा रहे थे लेकिन अचानक बारिश के चलते बाजार डीह गांव के एक मकान में रुक कर बारिश रुकने का इंतजार कर रहे थे लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, अचानक तेज धमाकों और रौशनी के साथ आसमान ने बिजली रूपी यमराज को भेज रखा था जो सीधे इरशाद के बगल में आकर गिरा जिस से इरशाद तुरंत बेहोशी की हालत में पहुंच गए।

तत्काल ग्रामीणों और हमारे सहयोगी महेंद्र कुमार गौतम के अथक प्रयास से किसी तरह CPR देकर जान बचाने की भरपूर कोशिश गई लेकिन अन्ततः इसमें विफल रहे।

वहीं उसी दौरान सरैनिया गांव निवासी रिजवान उर्फ कल्लू पुत्र अनवर और बाजारडीह निवासी सतीश यादव पुत्र राम प्रकाश यादव समोगरा भट्ठे के पास बाग में दोनों तेज धूप की वजह से बैठे थे तभी बारिश आता देख अपने घर की ओर बढ़े उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से तत्काल मौत हो गई।

एक साथ तीन लोगों की मौत की सूचना से पूरा क्षेत्र शोक की लहर में डूब गया है।

एक अन्य प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलकाता से व्यवसाय करने आए सहजमल जो बर्तन बेच कर भरमा गांव के पास आ रहा था और पेड़ के नीचे खड़ा था उसी दौरान बिजली की चपेट में आने से उसकी भी मौत हो होने की पुष्टि हुई है।

समाचार लिखे जाने तक गोनाहा पूर्वी से भी एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है लेकिन अभी तक उसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

error: Content is protected !!
01:27