

साथ ही साथ इफको नैनो डीएपी का वादा उपज अधिक और लाभ ज्यादा का वादा है । विदित हो कि नैनो डीएपी तरल से पहले यूरिया पैकेट 1350 रु कि जगह मात्र 600 रू मे प्राप्त् होगा । वाकी बचे हुए रुपए का किसान बंधुओ कृषि यंत्र और तंत्र खरीद सकता है ।
उन्होंने कहा कि एक सितम्वर से सहकारी बैंक के सदस्य्ता का फार्म सभी सहकारी बैंकों पर उपलवध हो जायेगा । सदस्य बनने के लिए टोलफ्री नंबर और वेब पोर्टल पर भी सुविधा गई गई है । जिसला लाभ सभी को मिलेगा ।
- नपाध्यक्ष चमन आरा ने एमआरएफ डंपिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया
- बिस्कोहर – बडी अकीदत व भाईचारे के साथ मनाया गया मुहर्रम का त्यौहार