अब बोरी नही इफको नैनो यूरिया और डीएपी तरल युक्त बोतल का वादा , उपज अधिक और लाभ ज्यादा – जेपीएस राठौर व जगदम्बिका पाल

– किसानो का पैसा समय पर नही दिए तो सबसे पहले सहकारिता के जीएम और अन्य अधिकारी भी सस्पेंड होंगे – जेपीएस् राठौर

– यूपी मे 500 सहकारी बैंक है जिसे जल्द हि कम्प्यूट्राइज होंगे , 200 नए सदस्यों को बनाना है । एक सितम्वर से सदस्य्ता का फार्म और तोलफ्री नंबर और वेब पोर्टल पर भी सुविधा दी गई है ।
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । किसानो का पैसा समय पर नही दिए तो सबसे पहले सहकारिता के जीएम और अन्य अधिकारी भी सस्पेंड होंगे । यूपी मे 500 सहकारी बैंक है जिसे जल्द ही कम्प्यूट्राइज किया जायेगा । फ़सलों मे अब बोरी वाली यूरिया और डी एपी नही। बल्कि इफको नैनो यूरिया की बोतल व लिकविड तरल का प्रयोग करें ।

साथ ही साथ इफको नैनो डीएपी का वादा उपज अधिक और लाभ ज्यादा का वादा है । विदित हो कि नैनो डीएपी तरल से पहले यूरिया पैकेट 1350 रु कि जगह मात्र 600 रू मे प्राप्त् होगा । वाकी बचे हुए रुपए का किसान बंधुओ कृषि यंत्र और तंत्र खरीद सकता है ।

उक्त बातें शनिवार को जनपद मुख्यालय स्थिति लोहिया कला भवन मे आयोजित नैनो यूरिया एवं नैनो डी.ए.पी. तरल आधारित जनपद स्तरीय सहकारी कार्याशला कार्यक्रम के मुख्य् अतिथि जेपीएस राठौर सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार और विशिष्ट अतिथि लोकप्रिय सांसद डुमरियागंज सिद्धार्थनगर जगदम्बिका पाल ने उपस्थिति जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए संयुक्त रुप् से कही ।

उन्होंने आगे कहा कि पूर्व कि सरकारों मे सहकारिता लूट खसोट और भ्र्स्ताचार का अड्डा बना हुआ था । सहकारिता चुनाव पता हि नही चलता था । घरों मे और कुछ परिवारों मे सिमट कर रह जाता था । हर वर्तमान कि मोदी सरकार मे विराम लगा हुआ है ।
कार्यशाला मे आये हुए आप सभी 200 नए सहकारी सदस्यों को बनाना है । इस पर आप सभी हामी भरें ।

उन्होंने कहा कि एक सितम्वर से सहकारी बैंक के सदस्य्ता का फार्म सभी सहकारी बैंकों पर उपलवध हो जायेगा । सदस्य बनने के लिए टोलफ्री नंबर और वेब पोर्टल पर भी सुविधा गई गई है । जिसला लाभ सभी को मिलेगा ।

इसी क्रम मे अपर आयुक्त आलोक दीक्षित सहकारिता ने भी कार्यशाला को सम्बोधित किया । उन्होंने कहा कि
आज भारत सरकार यूरिया और उर्वर्क की सब्सिडी बढ़ाने और बचाव के लिए बेहतर इंतजाम कर दिया है । जो सराहनोय है ।
आगे पाल और राठौर ने कार्य शाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारी आंदोलन को पारदर्शे बनाने मे देश के यशवशी
प्रधान मंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पर्दाशी बनाया है ।

अभी घरो मे बैठ कर सहकारिता कि चुनाव और अन्य कार्य हो जाया करता था । पहले कि सरकारों ने लूट का अड्डा , घोटाले का अड्डा बना हुआ था । प्रदेश् मे 50 जिला सहकारी बैंक है । सहकारी बैंकों दुरावस्था कि शिकार थी । सहकारिता कि पहली शर्त है ईमानदारी । यूपी मे 500 सहकारी बैंक है जिसे सहकारी बैंक को कम्प्यूट्राइज जल्द होंगी ।

इसी क्रम मे कनहिया पासवान भाजपा के जिला संयोजक ने और रामजियावन मौर्य , पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी , नगर पालिक परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह ,बांसी के विधायक जय प्रताप सिंह ने भी कार्य शाला को सम्बोधित किया ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
13:29