बिस्कोहर – बडी अकीदत व भाईचारे के साथ मनाया गया मुहर्रम का त्यौहार

नियमातुल्ला खान 

सिद्धार्थनगर बिस्कोहर। हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में दसवीं मुहर्रम पर नगर पंचायत बिस्कोहर में ताजियों के साथ अकीदतमंदों का हुजूम निकला। मझौवा, सिकौथा, बस्ती बरगदवा , नावडीह , बुड्ढी, खरीकवा, बड़हरा आदि जगहों के ताजिए भी गांव स्थित कर्बलो में दफन किए गए।

बिस्कोहर नगर के पश्चिम टोला में मोहर्रम के नवीं में रखे ताजिये का जुलूस शनिवार दसवीं के दिन दोपहर तीन बजे के बाद निकाला गया। जुलूस में पश्चिम टोले के ताजियादार नगीना, फिरोजा, पप्पी, निशा, फरीदा, भोला, माहिल, राजा अंसारी , अनवर अंसारी, कुन्नी आदि शामिल रहे।

इस दौरान त्रिलोकपुर एसओ सूर्य प्रकाश सिंह, चौकी इंचार्ज नगर राकेश कुमार त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ जुलूस मार्ग व कर्बला पर लगे मेले में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post