📅 Published on: August 4, 2023
बचाव के मुखय् उपाय संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने , हाथ मिलाने और आँखों को बार बार हाथ नहीं लगाएं
——-
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । आईफलू या कंजक्टिवाइटिस एक मौसमी व खतरनाक बीमारी हैं । संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से बचें । यह बीमारी भारी बारिश और उमस वाले स्थानो पर तेजी से फैलती है । यह बीमारी एक एल्जिक रीएक्शन के वजह से होती है ।
उक्त बातें गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज के एवं पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा. एके शुक्ला ने लोगों को बताया ।
उन्होंने आगे बताया कि आई फ़्लू के मुख्य लक्षण निम्न हैं ।जो इस प्रकार से है । आँख लाल होना , आँखों मे जलन होना , आँखों मे चुभन और सूजन आना ,आँखों मे खुजली होना और पानी आना सहित कई और ल्क्षण आई फ़्लू के रूप मे देखे जाते हैं ।
उन्होंने आगे बताया कि आई फ़्लू के बचाव के भी कुछ महत्वपूर्ण उपाय निम्न प्रकार के हैं । जो निचे बताए जा रहे हैं । सबसे पहले तो संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने से पूरी तरह से बचे । दुसरी उपाय हाथो को नियमित रूप से साबुन या सेनिटाइज करते रहें ।
तीसरी मुख्य उपाय संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क मे आने से बचें । इसी तरह से चौथी उपाय आँखों को बार – बार हाथ नहीं लगाना होगा । यह कुछ टिप्स और उपाय है जो भयंकर बीमारी है । कुछ उक्त टिप्स को अपना के लोग आईफ़्लू के प्रभाव से बच सकते है ।
जो स्वाश्थ्य् के ले लिए लाब् दायक सिद्ध हो सकता है । संक्रमित होने पर अपने नजदीक के नेत्र सर्जन या चिकित्स्क से फ़ौरन सम्पर्क स्थापित करके बेहतर आई ड्राप ले लें ।