बढ़नी – एसडीएम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने पूर्वा डायग्नॉस्टिक सेंटर को किया सील
📅 Published on: August 3, 2023
आधा दर्जन हॉस्पिटल को थमाया नोटिस , बंद हॉस्पिटलों पर नोटिस चस्पा
team kapilvastupost
बढ़नी सिद्धार्थनगर । क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों व रोग जांच केन्द्रों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है , गुरुवार को नगर पंचायत बढ़नी बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व पीएचसी बढ़नी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अविनाश चौधरी की टीम ने पूर्वा डायग्नोस्टिक सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।
जांच टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन, अल्ट्रासाउंड प्रिंटर, कंप्यूटर विथ सीपीयू, दो अदद प्रिंटर और कीबोर्ड को सीज करने की कार्रवाई किया।
स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के जवाब में सेंटर बन्द रखने की सूचना के बाद भी सेंटर संचालक राकेश कुमार द्वारा रोगियों का बीमारी जांच करते हुए पाया गया। रोगी के पर्चे को जांच टीम ने कब्जे में लेकर पूछताछ की।
डायग्नोस्टिक सेंटर में रखे गये अल्ट्रासाउंड मशीन, अल्ट्रासाउंड प्रिंटर, कंप्यूटर विथ सीपीयू, दो अदद प्रिंटर और कीबोर्ड को सीज की कार्यवाही की गई। सेंटर संचालक राकेश कुमार ने कहा कि सेंटर का रजिस्ट्रेशन है, जिसकी जानकारी नोटिस में मेरे द्वारा दिया गया है।



