बढ़नी – एसडीएम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने पूर्वा डायग्नॉस्टिक सेंटर को किया सील

आधा दर्जन हॉस्पिटल को थमाया नोटिस , बंद हॉस्पिटलों पर नोटिस चस्पा

team kapilvastupost 

बढ़नी सिद्धार्थनगर । क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे अस्पतालों व रोग जांच केन्द्रों पर छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है , गुरुवार को नगर पंचायत बढ़नी बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव व पीएचसी बढ़नी प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अविनाश चौधरी की टीम ने पूर्वा डायग्नोस्टिक सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।

जांच टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन, अल्ट्रासाउंड प्रिंटर, कंप्यूटर विथ सीपीयू, दो अदद प्रिंटर और कीबोर्ड को सीज करने की कार्रवाई किया।

स्वास्थ्य विभाग के नोटिस के जवाब में सेंटर बन्द रखने की सूचना के बाद भी सेंटर संचालक राकेश कुमार द्वारा रोगियों का बीमारी जांच करते हुए पाया गया। रोगी के पर्चे को जांच टीम ने कब्जे में लेकर पूछताछ की।

डायग्नोस्टिक सेंटर में रखे गये अल्ट्रासाउंड मशीन, अल्ट्रासाउंड प्रिंटर, कंप्यूटर विथ सीपीयू, दो अदद प्रिंटर और कीबोर्ड को सीज की कार्यवाही की गई। सेंटर संचालक राकेश कुमार ने कहा कि सेंटर का रजिस्ट्रेशन है, जिसकी जानकारी नोटिस में मेरे द्वारा दिया गया है।

सेंटर के डॉ आलोक चौधरी को कहीं बाहर जाने की बात कही गई। छापामारी की भनक लगते ही नगर क्षेत्र के दर्जनों अस्पतालों व अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ताला लगाकर संचालक भाग खड़े हुए।

पीएचसी प्रभारी बढ़नी अविनाश चौधरी ने बताया कि नगर के न्यू लखनऊ हॉस्पिटल, नूर हॉस्पिटल,मारिया हॉस्पिटल आदि पर जांच टीम ने नोटिस चस्पा किया है। कहा कि स्टार हॉस्पिटल पर एक महिला का सर्जरी के उपरान्त भर्ती पाया गया जिसके फलस्वरूप उन्हें नोटिस देकर दो दिनों के अन्दर साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अविनाश चौधरी, लैब असिस्टेंट हरगोविंद मिश्रा ,फार्मासिस्ट रामसहाय वर्मा, नेत्र टेक्नीशियन संतोष सिंह , लेखपाल सुनील , आर के यादव आदि मौजूद रहे।