लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता है बसपा कार्यकर्ता बूथों को मजबूत करे-शमीम अहमद

महेन्द्र कुमार गौतम

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया बहन मायावती जी के निर्देश पर बसपा कार्यकर्ता गांव गांव जा कर बूथ करो मजबूत अभियान के तहत पार्टी को मजबूत करने का काम करे लोकसभा चुनाव कभी भी हो सकता भाजपा सरकार घबराई हुई है आने वाला दिन बसपा का होगा।

उक्त बातें जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने बूथ गठन के दौरान बाँसी विधानसभा के चरथरी मरवटिया बेलउख आदि गांव मे बूथ कमेटी गठित करते हुए कहा कि बसपा कार्यकर्ता आने वाले लोकसभा चुनाव मे डूमरियागज से अपना प्रत्याशी जीता कर बहन जी को देश का प्रधान मंत्री बनाने के लिए तैयार हैं।

गठन के दौरान पूर्व जिला कोषाध्यक्ष महताब अहमद ने कहा कि कार्यकर्ता घर घर जा कर बसपा सरकार मे किये गये जनकल्याण के कामों की चर्चा करें बताएं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था शांति बनाए रखना सबकी बात नहीं यह केवल बहन मायावती ही कर सकती हैं।

बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव सिद्धार्थ गौतम व अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष यार मोहम्मद ने किया ।

इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ सेक्टर अध्यक्ष अखिलेश गौतम राम किशुन गौतम रमजान अली विरेंद्र कुमार रामकुमार विनोद कुमार खुर्शीद आलम तिलक राम राम किरपाल गौतम सुदामा प्रसाद सुभाष गौतम हरीलाल गौतम राजू गौतम सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।