📅 Published on: August 4, 2023
mahendra kumar gautam
सिद्धार्थनगर – सरकार बदली लेकिन जिम्मेदारों के रसूख नहीं बदले गरीबों के हक पर जिम्मेदारों की सह पर कोटेदार डाका डाल कर अपनी जेब आसानी से भर रहा है। ताजा मामला सिद्धार्थनगर जनपद के मिठवल ब्लाक के ग्राम पंचायत नचनी का टोला थुम्हवा भैया का है।
जहां कोटेदार गरीब दलित मजदूर मजबूर लोगों से अंगूठा लगवा कर राशन न देकर जिम्मेदारों की मिली भगत से बाजार में कालाबाजारी करता है। गांव के कुछ राशन कार्ड धारकों ने जिम्मेदारों से शिकायत की थी तो कोटेदार राम कुमार चौधरी ने आनन फानन में कुछ लोगों को राशन वितरण कर दिया।
लेकिन जो गरीब मजबूर थे उन्हें राशन नहीं दिया। जबकि गांव में पात्र गृहस्थी कार्ड धारक 470 और अंतोदय कार्ड धारक 48 हैं कुल 518 राशन कार्ड धारक इस गांव में राशन पाने के हकदार है। लेकिन गरीबो की आवाज सुनने वाले हवाला दे कर जांच की बात करते है। प्रभारी जिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है एसडीएम बांसी को जांच करने के लिए कहा गया है।