मोदी सरनेम मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से कांग्रेसियों ने जम कर मनाया जश्न

जाकिर खान

सिद्धार्थ नगर । मोदी सरनेम मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी जी की सजा पर पर रोक वाले फैसले से कांग्रेसियों ने जम कर मनाया जश्न । शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को लड्‌डू खिलाकर जश्न मनाया।

कांग्रेसियों ने जश्न मानते हुए कहा कि हम सभी सुप्रीम कोर्ट के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हैं यह लोकतंत्र की बड़ी जीत है। भाजपा राहुल गांधी के तेवरों से बेहद डरी हुई महसूस कर रही है।

संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी की दोस्ती को एक्सपोज किया था, उससे भाजपा असहज महसूस कर रही थी। लेकिन अब जल्द ही राहुल गांधी जी की सांसदी भी बहाल होगी और वह पुनः संसद में देश के ग़रीबों और मजलूमों की आवाज बुलंद करेंगे। और सड़कों पर राहुल गांधी जी के लाखों कार्यकर्ता जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करेंगे।

इस अवसर पर पूर्व सांसद मो. मोकिम जी, प्रवक्ता सादिक़ अहमद, किरण शुक्ला, रंजना मिश्रा, कृष्ण बहादुर सिंह, अनिल सिंह अन्नू ,सतीश त्रिपाठी, इस्तियाक़ अहमद, जिल्ले ग़ालिब, रितेश त्रिपाठी, होरिलाल श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद, सुदामा प्रसाद, अकरम अली, देवेंद्र राव, शिव दूबे, ज़ुबैर अहमद, शौक़त अली, नियाज़ अहमद, रामसूरत दूबे आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
20:53