मेरी माटी मेरा देश अभियान का हुआ शुभारम्भ

Kapilvastupost reporter 

सिद्धार्थनगर। राजकीय बौद्ध संग्रहालय पिपरहवा सिद्धार्थनगर द्वारा बुद्धवार को आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह के शुभारंभ “मेरी माटी मेरा देश “अभियान एवं काकोरी एक्शन दिवस के अवसर पर काकोरी घटना में शहीद वीरों रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्लाह खान, रोशन सिंह, राजेंद्र लाहिड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का उद्देश्य भारत के आजादी में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारत के वीर सपूतों का स्मरण करना तथा उनके इतिहास के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान करना है, ताकि वे देश के लिए के लिए समर्पित इन अमर शहीदों को गाथा के बारे में जान सकें तथा उनसे प्रेरित हो और उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना का विकास हो। संग्रहालयाध्यक्ष डा0 तृप्ति राय ने “मेरी माटी मेरा देश “अभियान के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी साथ ही विद्यार्थियों एवं संग्रहालय कर्मियों के साथ माटी ग्रहण कर पञ्च प्रण और शपथ भी कराया।उक्त अवसर पर स्थानीय विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों, संग्रहालय कर्मियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post