डीएम एसपी ने मतदान केंद्रों सहित ककरहवा सीमा का किया निरीक्षण

मानव सेवा संस्थान के कार्यो का डीएम ने की प्रशंसा

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा मतदान हेतु बनाये गये मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय/पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहनाजोत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बर्डपुर, माडर्न प्राथमिक विद्यालय बर्डपुर, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मतदान केन्द्र पर बिजली, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर हैण्ड पम्प ठीक हालत में है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा ने मतदान केन्द्रो पर दीवाल पर बूथ संख्या अंकित कराने का निर्देश दिया । बी.एल.ओ. से वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त की, बी.एल.ओ. ने बताया कि वोस्टर लिस्ट पूर्ण है किसी का नाम छूटा है तो अभी बढ़ सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसीलदार व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां पर बिजली तथा हैण्ड पम्प की व्यवस्था नही है वहां पर तत्काल विद्युत व्यवस्था तथा हैण्ड पम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कराए।

इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा द्वारा बर्डपुर में अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बल के जवानो के साथ फ्लैग मार्च किया तथा भारत नेपाल सीमा के ककरहवा बार्डर पर एस0एस0बी0 के जवानो के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्देश दिया गया कि कोई संदिग्ध व्यक्ति बिना चेकिंग के बार्डर पार न करने पाये।

इसके पश्चात जिलाधिकारी दीपक मीणा तथा पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह द्वारा मानव सेवा संस्थान सेवा कार्यालय ककरहवा का भ्रमण किया तथा केन्द्र प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता से संस्थान के कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा मानव तस्करी रोकने को लेकर चर्चा किया एव संस्थान के कार्यो की सराहना की।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post