एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग लापरवाह बड़ी घटना के इन्तेजार में है विद्युत विभाग

संजय पाण्डेय

शोहरतगढ़/ सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महली में विद्युत विभाग की लापरवाही साफ दिख रही है लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते नजर आ रहे हैं विद्युत विभाग के अधिकारी ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक हफ्ते से अधिक समय हो गया है विद्युत के खंभे गिरे लेकिन कोई विद्युत कर्मचारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव के उत्तर साइड से करीब आधे गांव की विद्युत सप्लाई होती है खंभा झुक जाने से कई घर विद्युत प्रभावित है। किसी बड़े घटना की दावत दे रहा है झुका हुआ खंभा।

error: Content is protected !!
02:19